Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के 4 कर्मचारियों पर बरसाए लात-घूंसे, एक की टूटी रीढ़ की हड्डी, जानिए वजह-VIDEO

सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के 4 कर्मचारियों पर बरसाए लात-घूंसे, एक की टूटी रीढ़ की हड्डी, जानिए वजह-VIDEO

एयरपोर्ट पर सेना का अधिकारी स्पाइसजेट के कर्मचारियों को बुरी तरह पीटता हुआ दिखा है। इस घटना के बाद एयरलाइन ने यात्री को नो-फ्लाई सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस में सेना के अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

Reported By : Anamika Gaur Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Aug 03, 2025 02:40 pm IST, Updated : Aug 03, 2025 11:55 pm IST
स्पाइसजेट के कर्मचारियों पर हमला करता हुआ सेना का अधिकारी- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT AND PTI स्पाइसजेट के कर्मचारियों पर हमला करता हुआ सेना का अधिकारी

श्रीनगर हवाई अड्डे पर हिंसा की एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां 26 जुलाई (शनिवार) को एक सीनियर सेना के अधिकारी ने दिल्ली जाने वाली उड़ान SG-386 के बोर्डिंग गेट पर स्पाइसजेट के चार ग्राउंड स्टाफ सदस्यों पर बेरहमी से हमला कर दिया। एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए कहा कि श्रीनगर हवाई अड्डे पर हुए हमले में स्पाइसजेट के चार कर्मचारियों को गंभीर चोटें आईं हैं। इनमें से एक रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर भी हुआ है।

बेहोशी के बाद भी मारता रहा

स्पाइसजेट एयरलाइन के अनुसार, हमला करने वाले सेना के अधिकारी का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। इस शख्स ने एयरलाइन कर्मचारियों को घूंसों और अपने पैरों से मारा है। यहां तक कि एक कर्मचारी पर क्यू स्टैंड से भी हमला किया गया। एयरलाइन ने बताया कि एक कर्मचारी फर्श पर बेहोश हो गया, लेकिन वह उसे लातें से मारता रहा।

घायल कर्मचारियों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

एयरलाइन ने कहा कि एक अन्य कर्मचारी के जबड़े पर जोरदार लात लगने से उसकी नाक और मुंह से खून बहने लगा। इसके कारण वह बेहोश भी हो गया। सभी घायल कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर चोटों के कारण उनका इलाज चल रहा है।

इस हमले की ये रही वजह

इस हमले के पीछ की वजह भी पता चल गई है। यात्री, जो एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी था। वह दो केबिन बैगेज ले जा रहा था, जिनका कुल वजन 16 किलोग्राम था। फ्लाइट में 7 किलोग्राम की अनुमत सीमा से लगेज दोगुना से भी ज्यादा था।

जबरदस्ती एयरोब्रिज में किया प्रवेश

फ्लाइट के कर्मचारियों द्वारा जब उसे विनम्रतापूर्वक अतिरिक्त सामान के बारे में बताया गया और लागू शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा गया तो यात्री ने पैसे देने से इनकार कर दिया। यात्री ने बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना ही जबरदस्ती एयरोब्रिज में प्रवेश कर गया, जो विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल का स्पष्ट उल्लंघन है।

पुलिस ने दर्ज किया केस

सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने उसे वापस गेट तक पहुंचाया। तभी गेट पर यात्री का व्यवहार और भी आक्रामक हो गया। उसने स्पाइसजेट के चार ग्राउंड स्टाफ सदस्यों पर शारीरिक हमला कर दिया। इस पूरे मामले पर स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

नो-फ्लाई सूची में डालने की शुरू हुई प्रक्रिया

एयरलाइन ने नागरिक उड्डयन नियमों के अनुसार यात्री को नो-फ्लाई सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्पाइसजेट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर अपने कर्मचारियों पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी दी है। यात्री के खिलाफ उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है।

पुलिस को सौंपा गया सीसीटीवी फुटेज

एयरलाइन ने एयरपोर्ट अधिकारियों से घटना का सीसीटीवी फुटेज हासिल कर पुलिस को सौंप दिया है। स्पाइसजेट अपने कर्मचारियों के खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा की कड़ी निंदा करती है। इस मामले को पूरी कानूनी और नियामकीय कार्रवाई तक ले जाएगी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement