झारखंड के जमशेदपुर के पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा सिदगी मुख्य सड़क पर मंगलवार को एक महिला चौकीदार की चाकू से गोदकर हत्या किए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान पोटका थाना में पदस्थापित महिला चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम के रूप में हुई है।
खून से लथपथ मिला शव
दोपहर करीब 12 से 1 बजे के बीच सड़क किनारे ज्योतिका हेंब्रम का खून से लथपथ शव मिला। सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। मृतका की स्कूटी भी पास में खड़ी मिली है।
घटना की जानकारी मिलते ही पोटका थाना पुलिस के साथ डीएसपी, बीडीओ अरुण मुंडा और सीओ मौके पर पहुंचे और तुरंत जांच शुरू की। बीडीओ अरुण मुंडा ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर चाकू मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
कड़ी कार्रवाई की मांग
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ज्योतिका की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस से आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।
प्रेम-प्रसंग का मामला
वहीं, मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी मनोज मुर्मू ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। थाना प्रभारी के अनुसार, मृतका ज्योतिका का एक लड़के गणेश माझी से प्रेम संबंध था। गणेश माझी अक्सर ज्योतिका को ड्यूटी पर जाने से मना करता था।
मनोज मुर्मू ने आगे बताया, "आज उसने (गणेश माझी) अपनी प्रेमिका को चाकू से मारकर खुद भी सुसाइड कर लिया है।" फिलहाल, पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है और आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
(रिपोर्ट- गंगाधर पाण्डेय)
ये भी पढ़ें-
"केंद्र सरकार को महात्मा गांधी के विचारों और गरीबों के अधिकारों से नफरत", राहुल गांधी का बड़ा हमला