Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. झूठ बोलने लगा है आपका बच्चा, इन टिप्स को फॉलो करें, छूट जाएगी बच्चे की ये बुरी आदत

झूठ बोलने लगा है आपका बच्चा, इन टिप्स को फॉलो करें, छूट जाएगी बच्चे की ये बुरी आदत

क्या आपका बच्चा भी बात-बात पर झूठ बोलने लगा है? अगर हां, तो आपको समय रहते कुछ टिप्स को फॉलो करना शुरू कर देना चाहिए वरना आपके बच्चे की पर्सनालिटी बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Apr 10, 2025 06:30 am IST, Updated : Apr 10, 2025 06:30 am IST
बच्चे को झूठ बोलने से कैसे रोकें?- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK बच्चे को झूठ बोलने से कैसे रोकें?

छोटे बच्चों की परवरिश पर खास ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। पैरेंट्स की छोटी सी लापरवाही भी बच्चों के फ्यूचर पर भारी पड़ सकती है। कुछ बच्चे अपने पैरेंट्स से झूठ बोलने लग जाते हैं और पैरेंट्स उनकी इस आदत को सुधारने के लिए उन्हें डांटते हैं। लेकिन बच्चों को डांटने से या फिर उन्हें मारने से उनके मन में बगावत पैदा हो सकती है। आइए बच्चों की झूठ बोलने की आदत को सुधारने के कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं। 

प्यार से समझाएं

अगर आपका बच्चा आपसे झूठ बोलने लगा है, तो जरूरी नहीं है कि उसने कोई गलती ही की हो। कभी-कभी पैरेंट्स घर में ऐसा माहौल बना देते हैं कि बच्चे को अपनी किसी भी बात को शेयर करने से डर लगने लगता है। अगर आप अपने बच्चे को प्यार से सच बोलने के महत्व और झूठ बोलने के नुकसान के बारे में बताएंगे तो आपका बच्चा आपसे झूठ नहीं बोलेगा। आप अपने बच्चे को समझाने के लिए कहानियों की मदद भी ले सकते हैं।

सेट करें उदाहरण

अगर आप अपने बच्चे की झूठ बोलने की आदत को सुधारना चाहते हैं, तो पहले आपको खुद झूठ बोलना बंद करना होगा। बच्चे अपने माता-पिता को जो कुछ भी करते हुए देखते हैं, वही करने की कोशिश करते हैं। कुल मिलाकर पैरेंट्स को अपने बच्चों के लिए एक अच्छा उदाहरण सेट करना चाहिए, तभी बच्चे अपने अंदर अच्छी आदतों को डेवलप कर पाएंगे। पहले खुद ईमानदार बनने की कोशिश करें, आपका बच्चा खुद-ब-खुद ईमानदारी की राह पर चलने लगेगा।

सच बोलने पर करें तारीफ

अगर आपका बच्चा अपनी गलती को स्वीकार कर माफी मांगता है और आपको सच बताता है तो आपको उसकी गलती को माफ कर देना चाहिए। जब आप सच बोलने पर अपने बच्चे की तारीफ करेंगे और उसकी डांट नहीं लगाएंगे, तो बच्चा खुद-ब-खुद ही आपसे झूठ बोलने से बचेगा।

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement