Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. फीचर
  4. मानसिक तनाव बन सकता है कई गंभीर बीमारियां की वजह, जानें खुद को कैसे रखें स्ट्रेस फ्री?

मानसिक तनाव बन सकता है कई गंभीर बीमारियां की वजह, जानें खुद को कैसे रखें स्ट्रेस फ्री?

ज़्यादा तनाव लेने से शरीर में कई गंभीर समस्याएं पैदा होने लगती है जो सेहत के लिए अच्छा नहीं है। चलिए जानते हैं स्ट्रेस की वजह से कौन से समस्याएं हो सकती हैं?

Written By: Poonam Yadav @R154Poonam
Published : Oct 07, 2025 03:06 pm IST, Updated : Oct 07, 2025 03:06 pm IST
खुद को तनाव मुक्त कैसे रखें- India TV Hindi
Image Source : UNSPLASH खुद को तनाव मुक्त कैसे रखें

आजकल हर दुसरा व्यक्ति तनाव से घिरा पाया जाता है। लाइफ में चल रही समस्याएं अक्सर लोगों को तनाव की तरफ धकेलती है। बात बेबात स्ट्रेस लेने से व्यक्ति अवसाद के भंवर में फंसने लगता है। इतना ही नहीं तनाव आपके मानसिक सुकून के साथ शारीरिक सुकून भी छीन लेता है और शरीर कई बीमारियां का घर बना जाता है। चलिए, जानते हैं ओवर थिंकिंग से शरीर में कौन सी परेशानियां होती हैं?

स्ट्रेस बनता है इन परेशानियों की वजह:

  • हार्मोनल असंतुलन: अधिक तनाव लेने से हार्मोनल असंतुलन बढ़ जाता है। दरअसल, स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल का प्रोडक्शन बढ़ाता है, जो शरीर के अन्य हार्मोनों, जैसे एस्ट्रोजन, प्रोजेस्टेरोन, टेस्टोस्टेरोन और थायराइड हार्मोन के प्रोडक्शन को बाधित करता है। इस वजह से शरीर में कई गंभीर बीमारियां जन्म लेने लगती हैं। 

  • तेजी से बढ़ता है वजन: ज़्यादा तनाव लेने से हॉर्मोन में गड़बड़ी आ जाती है जिस कारण वजन बहुत तेजी से बढ़ने लगता है। खासकर, पेट के आस-पास की चर्बी  बढ़ने लगती है। इसे जल्दी कम कर पाना बहुत मुश्किल होता।  

  • नींद नहीं आना: ज़्यादा स्ट्रेस लेने से कोर्टिसोल का स्तर हाई हो जाता है, जो नींद न आने या नींद टूटने का कारण बनता है। जब शरीर में कोर्टिसोल अधिक मात्रा में बनता है, तो यह आपको रात में जागता रख सकता है और नींद में खलल डाल सकता है। 

  • हर समय थकान महसूस होना: हर छोट बड़ी बात पर तनाव लेना सिर्फ मोटापा ही नहीं बढ़ाती बल्कि हर समय थका हुआ महसूस कराती है। बढ़ा हुआ कोर्टिसोल पूरे दिन लगातार थकान और कम ऊर्जा के स्तर का कारण बन सकता है।

  • दिमाग होता है कमजोर: कोर्टिसोल मस्तिष्क के कार्य को प्रभावित करता है, जिससे ध्यान केंद्रित करने में परेशानी, याददाश्त की समस्याएं और दिमाग में कोहरापन हो सकता है।

ऐसे करें अपना बचाव: 

सबसे पहले तो आप हर छोटी बड़ी चीज़ के बारे में सोचन कम करें। खासकर, अपने दिमाग में कोई नेगेटिविटी न लाएं। अपने आप को एंगेज रखने के लिए अपना मन पसंद का कोई भी काम करें। इससे आपका ध्यान बटा रहेगा। अपनी लाइफ स्टाइल में हेल्दी डाइट, एक्सरसाइज़, योग और मेडिटेशन को शामिल करें करें। ये कुछ चीज़ें आपको तनाव से बचा सकती हैं 

 

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Features News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement