Sunday, May 05, 2024
Advertisement

पानी के कारण हो सकती है आंखे संबंधी कई समस्याएं, ध्यान रखें ये बातें

जो लोग कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं और अगर वे इनको स्विमिंग के दौरान भी पहने रहते हैं तो उनको कॉर्नियल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है, जिससे आंखों की रोशनी भी जा सकती है। जानिए ऐसी ही आंखों की केयर बारें में और बातें..

India TV Lifestyle Desk India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 11, 2016 7:09 IST
eys wash- India TV Hindi
eys wash

हेल्थ डेस्क: पानी के बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि साफ पानी जहां हमारी सेहत के लिए अमृत के समान है, वहीं अगर पानी गंदा हो तो यह हमारी सेहत के लिए बहुत हानिकारक साबित हो सकता है। अगर हम दूषित पानी का सेवन करते हैं तो हम बहुत-सी बीमारियों के शिकार तो हो ही जाते हैं, साथ ही दूषित पानी हमारी आंखों के लिए भी बहुत हानिकारक होता है।

ये भी पढ़े-

आजकल कॉन्टैक्ट लेंस का प्रयोग बेहद आम है, क्योंकि जैसे-जैसे कंप्यूटर और मोबाइल का चलन बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे आंखों की रोशनी कम होने जैसी समस्याएं आम होती जा रही हैं। ऐसे में बहुत से लोग ऐसे हैं, जो चश्मा लगाने की अपेक्षा कॉन्टैक लेंस अधिक पसंद करते हैं। कुछ लोग शौकिया तौर पर भी इनका प्रयोग करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान हो जाएं।

  • आई टेक विजन सेंटर की नेत्र चिकित्सक डॉ. श्रीदेवी गुंडा का कहना है कि जो लोग कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं और अगर वे इनको स्विमिंग के दौरान भी पहने रहते हैं तो उनको कॉर्नियल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा होता है, जिससे आंखों की रोशनी भी जा सकती है।
  • कभी भी अपने कॉन्टैक्ट लेंस को साफ करने के लिए पानी का प्रयोग न करें। इससे वे खराब हो जाते हैं तथा आंखों को भी क्षति पहुंचाते हैं।
  • जिन लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ है, उन लोगों के लिए इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है कि कम से कम दो हफ्ते तक आंखों पर पानी का छिड़काव न करें। इससे आंख खराब हो सकती है और अगर पानी दूषित हुआ तो फिर खतरा अधिक हो सकता है और इस बात की संभावना बहुत ज्यादा है कि आंखों की रोशनी जा सकती है।
  • किसी भी खुले जल स्रोत जैसे तालाब, नदी, झरने तथा कुएं के पानी का प्रयोग करना और भी बेहद खतरनाक होता है, क्योंकि इनके पानी के दूषित होने की संभावना अधिक होती है। ऐसे में अगर इस प्रकार का पानी आंखों के संपर्क में आता है तो आंखों में जलन, खुजली, लाली इत्यादि की संभावना हो सकती है।
  • डॉ. श्रीदेवी ने कहा कि उनके पास आंखों की समस्या से ग्रस्त जो भी मरीज आते हैं, उनमें से पांच प्रतिशत ऐसे होते हैं, जो पानी की वजह से इस समस्या की चपेट में आए होते हैं। इसलिए किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या से बचने के लिए यह बेहद जरूरी है कि हम अपने स्वास्थ्य को नजअंदाज न करें और अगर आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो उसे हल्के में न लें, फौरन किसी अच्छे नेत्र चिकित्सक से संपर्क करें, क्योंकि किसी भी समस्या को नजरअंदाज करने से व खतरनाक हो जाती है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement