Sunday, April 28, 2024
Advertisement

अगस्त मासिक राशिफल 2018: जानिए किस राशि के जातकों के लिए खुशी और किसके लिए गम लाएगा ये माह

अगस्त माह की शुरुआत में ही सूर्य वक्री बुध और राहु में विराजमान है। इसके साथ ही अगस्त माह के पहले दिन ही शुक्र कन्या राशि पर प्रवेश किया है। जिसका असर हर राशि के जातकों पर पड़ेगा। जानिए अगस्त माह आपका कैसा बीतेगा।

India TV Lifestyle Desk Written by: India TV Lifestyle Desk
Updated on: August 01, 2018 16:28 IST

August horoscope 2018

August horoscope 2018

धनु राशि
माह के लग्न से आपकी राशि भाग्य स्थान की राशि बनती है। माह के पूर्वाध में सूर्य वक्री बुध व राहू के साथ अष्टम भाव में विराजमान हैं। माह का पूर्वाध आपके लिये अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। विशेषकर स्वास्थ्य के मामले में आपकी चिंताए बढ़ सकती हैं। बांयी तरफ की आंख व बांयी तरफ से उदर संबंधी विकार से ग्रस्त होने की संभावना भी बन रही है। इस समय आपको अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर भी ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी आपकी चिंताएं बढ़ सकती हैं।

पर्सनल लाइफ में भी समय आपके लिये मिलेजुले परिणाम लेकर आ सकता है। जो जातक अपने परिवार के साथ कहीं घुमने का प्रोग्राम बनाने का विचार कर रहे हैं। उनके लिये यह समय शुभ कहा जा सकता है। माह के आरंभ में ही आपकी राशि से कर्मभाव में शुक्र नीच राशि के हो रहे हैं। आप पर काम का कुछ अतिरिक्त दबाव रह सकता है। अपेक्षित धन लाभ भी हो सकता है आपको इस समय न मिले।

व्यवसायी जातकों के लिये हालांकि यह समय लाभकारी रह सकता है। इस समय अपने पार्टनर के लिये समय निकालना भी आपके लिये थोड़ा मुश्किल भरा रह सकता है। माह के उतर्राध में सूर्य के भाग्य स्थान में आने पर पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की संभावनाएं बलवती हो रही हैं। भाग्य का साथ भी आपको मिलने के आसार हैं। घर पर किसी मांगलिक कार्य का आयोजन भी हो सकता है। परिजनों के साथ किसी यात्रा पर जाने का कार्यक्रम भी बना सकते हैं।

जो जातक किसी नये कार्य का आरंभ करना चाहते हैं या फिर किसी परियोजना में धन निवेश के इच्छुक हैं उनके लिये किसी विशेषज्ञ की सलाह लाभकारी रह सकती है। स्वास्थ्य भी अच्छा रहने के आसार हैं। माह के अंतिम दिनों में धन भाव में उच्च मंगल का वक्री से मार्गी होना भी अंतिम दिनों में आपकी फाइनेंशियल कंडीशन को बेहतर होने के योग बना रहा है।

मकर राशि
माह लग्न से आपकी राशि दशम घर की राशि बन रही है। माह के आरंभ में सूर्य आपकी राशि से सप्तम भाव में वक्री बुध व राहू के साथ विराजमान हैं। पूर्वाध तक का समय आपके लिये घरेलू समस्याएं पैदा करने वाला रह सकता है। जीवनसाथी के साथ भी इस समय मतभेद बढ़ सकते हैं। उनकी सेहत भी आपके लिये एक समस्या बन सकती है। हालांकि कामकाज की दृष्टि से देखें तो समय अनुकूल कहा जा सकता है।

व्यवसायी जातक भी अपने व्यवसाय में विस्तार के इच्छुक हैं तो सफलता मिल सकती है। रोमांटिक लाइफ आरामदायक रहने के आसार हैं। स्वयं की सेहत भी दुरुस्त रहने की उम्मीद कर सकते हैं। हालांकि माह की शुरुआत में ही भाग्य स्थान में शुक्र नीच राशिगत होकर गोचर करेंगें।

भाग्य आपका साथ तो देगा लेकिन पूरे चांस हैं कि आप कुसंगति में पड़कर दुर्व्यसनों का शिकार हों। हमारी सलाह है कि बुरी आदतों व बुरी संगत से जितना हो सके उतना बचकर रहना चाहिए। इस समय कार्यस्थल पर अपने काम पर ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी ऐसा करने पर आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। माह के उतर्राध में सूर्य का आपकी राशि से अष्टम भाव में स्वराशिगत हो रहे हैं।

अष्टम सूर्य आपकी सेहत के लिये समस्या पैदा कर सकते हैं। दिल के मरीज़ विशेष रूप से अपना ध्यान रखें। यात्रा के दौरान भी सावधानी रखें। माह के उतर्राध में आपका आत्मबल भी कमजोर रहने के आसार हैं। महत्वपूर्ण कार्य हो या फिर अपनी लाइफ का कोई बहुत अहम निर्णय आपको लेना हो तो किसी भी तरह की जल्दबाजी, किसी तरह की हड़बड़ी न मचाएं।

धैर्य व विवेक से निर्णय लें। तमाम परिस्थितियों में जीवनसाथी का सहयोग आपके लिये एक सुखद अहसास का कारण बन सकता है। माह के अंतिम दिनों में आपकी ही राशि में उच्च के मंगल वक्री से मार्गी हो रहे हैं। माह के अंतिम दिनों में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से निजात मिल सकती है।

अगली स्लाइड में पढ़ें और राशियों के बारें में

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Rashifal News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement