Saturday, November 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. करवाचौथ के मौके पर झटपट बनाएं मुंह में घुलने वाला मखानी हलवा, नोट कर लें आसान सी रेसिपी

करवाचौथ के मौके पर झटपट बनाएं मुंह में घुलने वाला मखानी हलवा, नोट कर लें आसान सी रेसिपी

Makhani Halwa Recipe: करवाचौथ के मौके पर अगर आप कुछ मीठा बनाने की सोच रहे हैं तो मखानी हलवा ट्राय कर सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान है और कम मेहनत में जल्दी तैयार हो जाता है। यहां से नोट कर लें मखानी हलवा की आसान सी रेसिपी।

Written By: Ritu Raj
Published : Oct 06, 2025 06:10 pm IST, Updated : Oct 06, 2025 06:10 pm IST
Makhani Halwa Recipe- India TV Hindi
Image Source : FREEPIK मखानी हलवा कैसे बनाएं

Makhani Halwa Recipe: करवाचौथ का त्योहार नजदीक है।इस त्योहार को भारतवर्ष में बड़े धूम धाम के साथ मनाया जाता है। करवाचौथ हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इस खास मौके पर सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए निर्जल व्रत रखती हैं। वहीं इस खास मौके पर घरों में कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं। खासकर स्वीट डिश बनाए जाते हैं। ऐसे में अगर आप घर पर ही कुछ मीठा बनाने की सोच रही हैं तो मखानी हलवा ट्राय कर सकती हैं। इसे बनाने में न ज्यादा मेहनत लगती है और न ही ज्यादा पैसे खर्च होते हैं। यहां हम आपको मखानी हलवा की आसान सी रेसिपी बता रहे हैं। नोट कर लें मखानी हलवा की आसान सी रेसिपी।

सामाग्री

  • सूजी
  • दूध
  • चीनी
  • ड्राई फ्रूट्स
  • घी
  • इलायची पाउडर

बनाने की विधि

मखानी हलवा बनाने के लिए सबसे पहले सूजी में एक कप गर्म दूध डालकर इसे ढककर 15 मिनट के लिए रख देंगे।

अब एक पैन में घी डालें और इसमें ड्राई फ्रूट्स फ्राई करें। इन ड्राई फ्रूट्स को गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें।

ड्राई फ्रूट्स निकालने के बाद इसी घी में चीनी डालें और ब्राउन होने तक पकाएं।

जब चीनी ब्राउन हो जाए तो इसमें एक कप दूध डालकर सारी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर ले।

अब इसमें सूजी और दूध का पेस्ट डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं।

फिर हलवे में ड्राई फ्रूट्स डालें और इसे तब तक पकाएं जब तक इससे घी अलग न हो जाए।

फिर इसे गर्मागरम सर्व करें और खाएं। 

ये भी पढ़ें: 

How to Clean Toilet Seat: मिल गया टॉयलेट सीट के पीलेपन को साफ करने का देसी तरीका, सिर्फ 10 मिनट में बिल्कु नए सा चमकेगा Toilet

शरद पूर्णिमा पर देसी तरीके से बनाएं गुड़ वाली खीर, स्वाद ऐसा कि उंगलियां चाटते रहे जाएंगे बच्चे बूढ़े सभी, नोट करें विधि

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement