Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. उज्जैन के स्टेशन से हटा उर्दू में लिखा नाम, रेलवे ने बताई यह वजह

उज्जैन के स्टेशन से हटा उर्दू में लिखा नाम, रेलवे ने बताई यह वजह

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में बना नया रेलवे स्टेशन चिंतामन गणेश उदघाटन से पहले ही एक विवाद के कारण सुर्खियों में आ गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 05, 2021 10:38 am IST, Updated : Mar 05, 2021 01:23 pm IST
उद्घाटन से पहले ही...- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA उद्घाटन से पहले ही विवादों में MP का नया रेलवे स्टेशन, उर्दू में लिखे नाम पर किसी ने पीला रंग पोता

उज्जैन: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में बना नया रेलवे स्टेशन चिंतामन गणेश उदघाटन से पहले ही एक विवाद के कारण सुर्खियों में आ गया है। चिंतामन गणेश मंदिर के सामने बने स्टेशन की पट्टिका पर उर्दू में स्टेशन का नाम लिखा होने पर विवाद खड़ा हुआ तो रातों-रात उर्दू में लिखे नाम को पोत दिया गया। लेकिन ये रेलवे की कार्रवाई है या किसी और ने पीला रंग पोत दिया है फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। आवाहन अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई थी। उन्हें पट्टिका पर स्टेशन का नाम उर्दू में भी लिखे होने पर एतराज था।

वहीं, आपको बता दें कि अब इस मामले पर रेलवे ने अपना पक्षा रखा है। इंडिया टीवी की खबर के ट्वीट पर जवाब देते हुए रेलवे ने लिखा है, ''इंडियन रेलवे वर्क्स मैनुअल के अनुच्छेद 424 (f) (iii) में उन जिलों का उल्लेख है जिनमें स्टेशनों पर उर्दू में भी नाम लिखा होना चाहिए। चूंकि चिंतामन गणेश स्टेशन उज्जैन जिले में आता है जो इस सूची में नहीं है अतः इस स्टेशन के नामपट्ट में अपेक्षित सुधार किया गया है।''

बता दें कि उज्जैन में चिंतामन गणेश मंदिर के सामने बने नए स्टेशन का नाम इसी मंदिर के नाम पर रखा गया है और अभी इसका उद्घाटन भी नहीं हुआ है। उज्जैन से चलकर फातियाबाद जाने के लिए स्टेशन का नाम चिंतामन गणेश रखा गया है। उज्जैन में महाकाल मंदिर दर्शन के बाद ज्यादातर श्रद्धालु भगवान् चिंतामन गणेश के मंदिर भी जाते हैं। ये देशभर में काफी प्रसिद्ध मंदिर भी है।

रेलवे ने बाकी स्टेशनों की तरह हिंदी के साथ उर्दू में भी स्टेशन का नाम लिखी पट्टिका लगाई थी। आवाहन अखाड़े के संत आचार्य शेखर को इस पर सख्त एतराज था और उन्होंने पट्टिका पर से उर्दू हटाने की मांग की थी। विवाद बढ़ता देख देर रात किसी ने स्टेशन की पट्टिका से उर्दू में लिखा नाम हटा दिया और उस पर पीला रंग पोत दिया गया। अमूमन रेलवे स्टेशनों पर अलग अलग भाषा में स्टेशन के नाम लिखने का नियम है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। मध्य-प्रदेश से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement