Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. एमपी: भिंड में शर्मनाक कांड, दलित ड्राइवर को अगवा करने के बाद पीटा और पेशाब पिलाई, मचा हड़कंप

एमपी: भिंड में शर्मनाक कांड, दलित ड्राइवर को अगवा करने के बाद पीटा और पेशाब पिलाई, मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के भिंड में दलित ड्राइवर को अगवा करने के बाद पीटा गया और पेशाब पिलाई गई। इस घटना को सीएम मोहन यादव ने संज्ञान में लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Reported By : Anurag Amitabh Edited By : Rituraj Tripathi Published : Oct 22, 2025 05:59 pm IST, Updated : Oct 22, 2025 05:59 pm IST
Bhind- India TV Hindi
Image Source : BHIND भिंड में शर्मनाक कांड

भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड से मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां एक दलित ड्राइवर को किडनैप करने के बाद उसकी पिटाई की गई और फिर बोतल में भरकर जबरन पेशाब पिलाई गई। इस घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर के रख दिया है। 

क्या है पूरा मामला?

मामला भिंड जिले के सुरपुरा थाना क्षेत्र का है। यहां दलित ड्राइवर को किडनैप करके बेरहमी से पीटा गया और फिर जबरन पेशाब पिलाई गई। पीड़ित युवक के मुताबिक, वह ग्वालियर का रहने वाला है और भिंड के एक शख्स के यहां बोलेरो कार चलाता था। लेकिन कुछ दिनों पहले उसने काम छोड़ दिया था, जिससे नाराज होकर 3 लोग (सोनू बरुआ, आलोक पाठक और छोटू ओझा)  बोलेरो कार से ग्वालियर पहुंचे और पीड़ित शख्स को किडनैप कर लिया।

इसके बाद पीड़ित शख्स को रास्ते में प्लास्टिक के पाइप से पीटा गया और फिर बोतल में पेशाब भरकर जबरन मुंह के अंदर डाली गई। इसके अलावा पीड़ित शख्स को अकूतपुरा गांव में लोहे की चेन से बांधकर यातनाएं दी गईं।

विपक्ष हुआ हमलावर, CM ने मामले को संज्ञान में लिया

जब इस मामले पर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू किया तो मंत्री डॉक्टर राकेश शुक्ला, कलेक्टर किरोड़ी लाल मीणा और एएसपी संजय पाठक जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित से मुलाकात की। मंत्री ने पेशाब पिलाने की बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में संज्ञान लिया है। वहीं विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि दलितों पर अत्याचार नहीं रुक रहे हैं। 

आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती

इस मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने अस्पताल के वार्ड को छावनी में तब्दील कर दिया है और कई थानों की पुलिस को यहां तैनात किया गया है। 

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी सोनू बरुआ, आलोक पाठक और छोटू ओझा को जेल भेज दिया है। 

भीम आर्मी ने प्रशासन को दी चेतावनी

इस घटना को लेकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस घटना का विरोध किया। भीम आर्मी ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 7 दिन में आरोपियों की कार्रवाई नहीं होगी तो सीएम हाउस जाकर शुद्धिकरण होगा।

इस मामले में भिंड के एएसपी संजीव पाठक ने कहा, "पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगी और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।" 

भिंड से पहले बीते दिनों कटनी में भी हुई थी इसी तरह की घटना

बीते दिनों कटनी जिले के गांव बटवारा में भी ऐसी ही अमानवीय घटना घटी थी, यहां दलित युवक ने आरोप लगाया था कि दबंगों ने उसके साथ मारपीट की और उसके मुंह पर पेशाब की। पीड़ित ने अपने खेत के पास अवैध खनन करने से दबंग को मना किया तो पीड़ित को जमकर पीटा गया और उसकी मां को भी मारा गया। पीड़ित अपनी मां के साथ कटनी जिला अस्पताल में तीन दिन भर्ती रहा। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में आरोपियों पर एससी एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement