Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मध्य-प्रदेश
  3. सागर के सनौधा में मचा बवाल, भीड़ ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग, जानिए पूरा मामला

सागर के सनौधा में मचा बवाल, भीड़ ने की तोड़फोड़, पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग, जानिए पूरा मामला

फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। नरयावली विधायक भी मौके पर पहुंचे और ग्राम वासियों को समझाया जिसके बाद अब स्थिति नियंत्रण में है। पूरे मामले की जानकारी विधायक प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल को भी दी है।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Apr 19, 2025 02:41 pm IST, Updated : Apr 19, 2025 03:11 pm IST
Sagar, MP- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सागर के सनौधा में तैनात पुलिस

सागर: सागर के सानौधा में लव जिहाद के मामले में विवाद इतना बढ़ा कि भीड़ ने शनिवार सुबह दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। इसी दौरान भीड़ ने एक दुकान में आग लगा दी। उपद्रव की सूचना मिलते ही सानौधा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाइश देकर मामला शांत कराने की कोशिश की। लेकिन भीड़ ने पुलिस की बात नहीं मानी। हालात बिगड़ते देख आसपास के थानों और पुलिस लाइन से फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मौके पर जमा भीड़ को खदेड़ दिया। इससे भीड़ तितर-बितर हो गई और हालात पर काबू पाने में सफलता मिली। 

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे

एसपी विकास शाहवाल, एएसपी लोकेश सिन्हा, एसडीओपी प्रकाश मिश्रा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात को नियंत्रण में लिया है। फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। नरयावली विधायक भी मौके पर पहुंचे और ग्राम वासियों को समझाया जिसके बाद अब स्थिति नियंत्रण में है। पूरे मामले की जानकारी विधायक प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल को भी दी है।

 जानकारी के मुताबिक मामला लव जिहाद से जुड़ा हुआ है। गांव में रहने वाली एक युवती को एक वर्ग विशेष का युवक अपने साथ ले गया है। इसकी खबर फैलते ही लोग आक्रोशित हो गए और भीड़ ने दुकानों में तोड़फोड़ की। फिलहाल हालात शांतिपूर्ण है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

क्या है लव जिहाद

लव जिहाद एक विवादास्पद और संवेदनशील शब्द है। इस शब्द का उपयोग खास तौर से भारत में होता रहा है। लव जिहाद में मुस्लिम पुरुष गैर-मुस्लिम (विशेषकर हिंदू) महिलाओं को प्रेम या विवाह के बहाने धर्मांतरण के लिए प्रेरित करते हैं। इसे कुछ लोग एक सुनियोजित साजिश मानते हैं जिसका उद्देश्य जनसांख्यिकीय बदलाव लाना या धार्मिक वर्चस्व स्थापित करना होता है। हालांकि इस शब्द को लेकर काफी विवाद भी है।  कई लोग इसे एक मिथक या प्रचार मानते हैं, जिसे धार्मिक और राजनीतिक ध्रुवीकरण के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह मुद्दा अक्सर सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक बहस के केंद्र में रहता है।

(रिपोर्ट-टेकराम ठाकुर, सागर)

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement