Friday, May 03, 2024
Advertisement

महाराष्ट्र के पुणे में एक ही परिवार के 4 लोग मृत पाए गए, पुलिस को आत्महत्या की आशंका

पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है हालांकि उसे आशंका है कि यह मामला सामूहिक आत्महत्या का ही है।

Atul Singh Reported By: Atul Singh @atuljmd123
Published on: January 14, 2023 10:25 IST
Pune Family Suicide, Maharashtra Family Suicide, Family Suicide- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV महाराष्ट्र के पुणे में एक ही परिवार के 4 लोगों के शव मिले हैं।

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे में एक मकान के अंदर एक दंपति और उनके 2 बच्चे मृत पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को यह सामूहिक आत्महत्या का मामला होने का संदेह है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दीपक थोटे (55), उनकी पत्नी इंदु (45) और उनके बेटे (24) एवं बेटी (17) शुक्रवार देर रात केशवनगर स्थित अपने मकान में मृत पाए गए। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हम आत्महत्या के पहलू की जांच कर रहे हैं और प्रारंभिक सूचना के अनुसार, परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था।’

एक साथ 9 लोगों ने खाया था जहर

पुलिस ने बताया कि इन लोगों की मौत कोई जहरीला पदार्थ खाने से हुई। बता दें कि पिछले साल जून में महाराष्ट्र के सांगली जिले में सोमवार को एक ही परिवार के 9 सदस्य अपने घर में मृत पाए गए थे। राज्य की राजधानी मुंबई से 350 किलोमीटर दूर सांगली जिले के म्हैसाल में एक घर में शव मिले थे। पुलिस ने दो भाइयों समेत परिवार के 9 सदस्यों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। दोनों भाइयों में एक शिक्षक था जबकि दूसरा भाई पशु चिकित्सक था।


पुणे का ही एक और दर्दनाक केस
वहीं, मई 2021 में पुणे में ही 38 वर्षीय एक बेरोजगार व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे की कथित रूप से हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली थी। हनुमंत शिंदे नाम का यह शख्स अपनी पत्नी (28), 14 महीने के बच्चे, पिता एवं भाई के साथ अपने फ्लैट में रहता था। पुलिस जब घर का दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई तो उसने पाया कि शिंदे फांसी के फंदे पर लटका हुआ था तथा उसकी पत्नी और बच्चा भी मृत पड़ा थे। पत्नी का गला दबाया गया था और बच्चे का गला काटा गया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement