Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 21 दिसंबर को ही आएंगे महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजे, HC के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर

21 दिसंबर को ही आएंगे महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजे, HC के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर

महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव के नतीजे जो 3 दिसंबर को आने थे, वह अब 21 दिसंबर को आएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच के फैसले को हरी झंडी दे दी है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 06, 2025 11:22 am IST, Updated : Dec 06, 2025 11:38 am IST
maharashtra civic polls- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE PHOTO) महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव

महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव के नतीजों की तारीख पर बड़ा अपडेट आया है। सुप्रीम कोर्ट ने 20 दिसंबर को दूसरे फेज की वोटिंग के बाद 21 दिसंबर को राज्य के सभी नगर निकाय चुनावों के नतीजे घोषित करने का रास्ता साफ कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच के फैसले को हरी झंडी दे दी है। बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग को 20 दिसंबर को वोटिंग के अगले दौर के पूरा होने पर सभी नगर निकाय चुनावों के नतीजे घोषित करने का निर्देश दिया था। 

HC ने क्यों लगाई थी रोक?

इस चुनाव की काउंटिग 3 दिसंबर को होनी तय थी। लेकिन काउंटिंग रुकवाने के लिए कई उम्मीदवारों ने ही हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट की नागपुर बेंच ने दो दिसंबर को हुए चुनावों की मतगणना भी 20 दिसंबर को होने वाले चुनावों की मतगणना के साथ ही 21 दिसंबर को घोषित करने को कहा था।

इस फैसले की वजह यह थी कि अगर 3 दिसंबर को नतीजे आते, तो 24 स्थानीय निकाय जहां पर वोटिंग 20 को होगी वहां के मतदाता प्रभावित हो सकते थे। अदालत ने 20 दिसंबर तक ‘एग्जिट पोल’ पर भी रोक लगा दी। 

2 दिसंबर को हुई थी पहले फेज की वोटिंग

महाराष्ट्र में 2 दिसंबर को स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण की वोटिंग हुई थी। ये चुनाव 264 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए हुए। इस चुनाव में मुख्य टक्कर महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच है। बता दें कि 24 स्थानीय निकायों में चुनाव स्थगित कर दिए गए थे, जहां 20 दिसंबर को चुनाव होंगे। इन सभी चुनाव के परिणाम 21 दिसंबर को आएंगे।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement