Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. नागपुर पुलिस ने पकड़ी महंगी ड्रग, 225 ग्राम की कीमत 34 लाख, इंटर स्टेट रैकेट के 4 तस्कर गिरफ्तार

नागपुर पुलिस ने पकड़ी महंगी ड्रग, 225 ग्राम की कीमत 34 लाख, इंटर स्टेट रैकेट के 4 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी मध्य प्रदेश और राजस्थाान से नशे की खेप लाते थे। इसके बाद इस ड्रग को नागपुर में बेचा जाता था। पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Shakti Singh Published : Sep 20, 2025 10:29 am IST, Updated : Sep 20, 2025 10:29 am IST
Police- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT तस्करों के साथ पुलिसकर्मी

महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने 34 लाख की एमडी ड्रग पकड़ी है। नागपुर पुलिस ने एमडी तस्करों के अंतराराज्यी रैकेट का पर्दाफाश किया है। आरोपियों से 34 लाख की एमडी बरामद की गई है और 4 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। नागपुर की कलमना पुलिस ने एमडी तस्करों के अंतर राज्यीय रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह तस्कर मध्य प्रदेश और राजस्थान से एमडी की खेप लाते थे। 

नागपुर जोन 5 के उपायुक्त निकेतन कदम ने बताया कि कलमना पुलिस को गस्त के दौरान मिनीमाता नगर इलाके में एक कर पर शक हुआ, पीछा करके तलाशी लेने पर कर के डेस बोर्ड में छुपाई गई एमडी ड्रग मिली। पुलिस ने कार चालक अमित शर्मा को गिरफ्तार किया, दूसरी कार की तलाशी में भी एमडी ड्रग मिली। इस तरह 225 ग्राम एमडी पुलिस ने जब्त किया है।

महिला है रैकेट की सूत्रधार

पुलिस के अनुसार 225 ग्राम एमडी का बाजार मूल्य 34 लाख रुपये बताई गई है। पूरे रॉकेट की सूत्रधार महिला की तलाश नागपुर पुलिस कर रही है। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें अमित शर्मा, मुकेश तराले, आयुष इंगोले, मयूर ठोवकर शामिल हैं।

महिला का पति पहले ही जेल में

ड्रग रैकेट की सूत्रधार महिला का पति पहले ही जेल में है। हालांकि, पति के जाने के बाद उसने इस धंधे में कदम रखा और अपने अन्य साथियों से भी आगे निकल गई। पुलिस के जाल बिछाने के बाद  सभी आरोपई बचकर ड्रग की तस्करी कर रहे थे। इसके बावजूद पुलिस को चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है, लेकिन मुख्य आरोपी महिला अभी भी फरार है। आरोपी महिला ने पति के जेल जाने के बाद महज छह महीने में तस्करी का बड़ा साम्राज्य खड़ा किया है।

यह भी पढे़ं-

अटल सेतु पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे, अधिकारियों के उड़े होश, MMRDA ने ठेकेदार पर लगाया एक करोड़ का जुर्माना-VIDEO

25 किलोमीटर लंबे जाम में घंटों फंसी रही एम्बुलेंस, 2 साल के मासूम बच्चे की चली गई जान-VIDEO

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement