महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने 34 लाख की एमडी ड्रग पकड़ी है। नागपुर पुलिस ने एमडी तस्करों के अंतराराज्यी रैकेट का पर्दाफाश किया है। आरोपियों से 34 लाख की एमडी बरामद की गई है और 4 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। नागपुर की कलमना पुलिस ने एमडी तस्करों के अंतर राज्यीय रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह तस्कर मध्य प्रदेश और राजस्थान से एमडी की खेप लाते थे।
नागपुर जोन 5 के उपायुक्त निकेतन कदम ने बताया कि कलमना पुलिस को गस्त के दौरान मिनीमाता नगर इलाके में एक कर पर शक हुआ, पीछा करके तलाशी लेने पर कर के डेस बोर्ड में छुपाई गई एमडी ड्रग मिली। पुलिस ने कार चालक अमित शर्मा को गिरफ्तार किया, दूसरी कार की तलाशी में भी एमडी ड्रग मिली। इस तरह 225 ग्राम एमडी पुलिस ने जब्त किया है।
महिला है रैकेट की सूत्रधार
पुलिस के अनुसार 225 ग्राम एमडी का बाजार मूल्य 34 लाख रुपये बताई गई है। पूरे रॉकेट की सूत्रधार महिला की तलाश नागपुर पुलिस कर रही है। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें अमित शर्मा, मुकेश तराले, आयुष इंगोले, मयूर ठोवकर शामिल हैं।
महिला का पति पहले ही जेल में
ड्रग रैकेट की सूत्रधार महिला का पति पहले ही जेल में है। हालांकि, पति के जाने के बाद उसने इस धंधे में कदम रखा और अपने अन्य साथियों से भी आगे निकल गई। पुलिस के जाल बिछाने के बाद सभी आरोपई बचकर ड्रग की तस्करी कर रहे थे। इसके बावजूद पुलिस को चार आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है, लेकिन मुख्य आरोपी महिला अभी भी फरार है। आरोपी महिला ने पति के जेल जाने के बाद महज छह महीने में तस्करी का बड़ा साम्राज्य खड़ा किया है।
यह भी पढे़ं-
25 किलोमीटर लंबे जाम में घंटों फंसी रही एम्बुलेंस, 2 साल के मासूम बच्चे की चली गई जान-VIDEO