महाराष्ट्र के पुणे जिले के जुन्नार क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चट्टान के नीचे 40 वर्षीय राजस्व अधिकारी और 17 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला होने का संदेह जताया।
राजस्व अधिकारी की हुई पहचान
पुलिस के अनुसार, मृतक राजस्व अधिकारी की पहचान रामचंद्र साहेबराव पारधी के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के श्रीगोंडा में तलाठी (राजस्व अधिकारी) के पद पर तैनात थे। किशोरी की पहचान जुन्नार तहसील निवासी रूपाली कुथल के तौर पर हुई है।
मौके पर चप्पलें भी मिलीं
प्रारंभिक जांच में सामने आई कि ऐसा संदेह है कि दोनों अंबे-हतविज में एक चट्टान से कूद गए थे। यह मामला तब सामने आया जब ग्रामीणों ने पारधी की कार को तीन-चार दिनों तक चट्टान के शीर्ष पर खड़ी देखा। उन्हें कुछ गड़बड़ महसूस हुई और मौके पर एक जोड़ी चप्पलें भी मिलीं।
1200 फुट की गहराई पर मिली लाश
इसके बाद घाटी में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके दौरान लगभग 1200 फुट की गहराई पर दोनों के शव पाए गए। बचाव दल ने घटनास्थल से शवों को बाहर निकाला। अधिकारी ने बताया कि किशोरी के परिवार ने लगभग 10 दिन पहले जुन्नार पुलिस थाने में उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।
मौत के पीछे क्या है कारण?
वहीं, रामचंद्र पारधी भी पिछले कुछ दिनों से लापता थे और उनकी पत्नी ने अहिल्यानगर जिले के तोपखाना पुलिस थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की आगे की जांच जारी है, ताकि मौत के पीछे के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाया जा सके। (इनपुट- भाषा)
ये भी पढ़ें-
"ट्रंप से बातचीत के बाद ईरान पर भीषण हमला टाला", सीजफायर पर बेंजामिन नेतन्याहू का बयान