Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पुणे में एक चट्टान के नीचे राजस्व अधिकारी के साथ किशोरी की मिली लाश, मचा हड़कंप

पुणे में एक चट्टान के नीचे राजस्व अधिकारी के साथ किशोरी की मिली लाश, मचा हड़कंप

पुणे में एक चट्टान के नीचे से राजस्व अधिकारी और एक किशोरी का शव बरामद किया गया। पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला होने का संदेह जताया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 24, 2025 09:32 pm IST, Updated : Jun 24, 2025 09:32 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

महाराष्ट्र के पुणे जिले के जुन्नार क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक चट्टान के नीचे 40 वर्षीय राजस्व अधिकारी और 17 वर्षीय किशोरी का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला होने का संदेह जताया।

राजस्व अधिकारी की हुई पहचान

पुलिस के अनुसार, मृतक राजस्व अधिकारी की पहचान रामचंद्र साहेबराव पारधी के रूप में हुई है, जो महाराष्ट्र के अहिल्यानगर जिले के श्रीगोंडा में तलाठी (राजस्व अधिकारी) के पद पर तैनात थे। किशोरी की पहचान जुन्नार तहसील निवासी रूपाली कुथल के तौर पर हुई है।

मौके पर चप्पलें भी मिलीं

प्रारंभिक जांच में सामने आई कि ऐसा संदेह है कि दोनों अंबे-हतविज में एक चट्टान से कूद गए थे। यह मामला तब सामने आया जब ग्रामीणों ने पारधी की कार को तीन-चार दिनों तक चट्टान के शीर्ष पर खड़ी देखा। उन्हें कुछ गड़बड़ महसूस हुई और मौके पर एक जोड़ी चप्पलें भी मिलीं।

1200 फुट की गहराई पर मिली लाश

इसके बाद घाटी में तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके दौरान लगभग 1200 फुट की गहराई पर दोनों के शव पाए गए। बचाव दल ने घटनास्थल से शवों को बाहर निकाला। अधिकारी ने बताया कि किशोरी के परिवार ने लगभग 10 दिन पहले जुन्नार पुलिस थाने में उसके अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी।

मौत के पीछे क्या है कारण? 

वहीं, रामचंद्र पारधी भी पिछले कुछ दिनों से लापता थे और उनकी पत्नी ने अहिल्यानगर जिले के तोपखाना पुलिस थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मामले की आगे की जांच जारी है, ताकि मौत के पीछे के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाया जा सके। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

सूटकेस हत्याकांड: CCTV फुटेज और 'हब्बू भाई' मार्किंग से आरोपी तक पहुंची पुलिस, रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे-बहू गिरफ्तार

"ट्रंप से बातचीत के बाद ईरान पर भीषण हमला टाला", सीजफायर पर बेंजामिन नेतन्याहू का बयान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement