Saturday, December 27, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. मणिपुर
  4. मणिपुर में फिर बवाल: कई घरों में लगाई गई आग, दो गांवों में लगा कर्फ्यू

मणिपुर में फिर बवाल: कई घरों में लगाई गई आग, दो गांवों में लगा कर्फ्यू

मणिपुर के कामजोंग जिले के दो गांवों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। अज्ञात हथियारबंद लोगों ने इन दोनों गांवों के कई घरों को आग के हवाले कर दिया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Apr 23, 2025 07:18 pm IST, Updated : Apr 23, 2025 07:18 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

मणिपुर के कामजोंग जिले में बुधवार सुबह उस वक्त तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब अज्ञात हथियारबंद लोगों ने जिले के सहामफुंग सब-डिवीजन के दो गांवों- गंपाल और हैयांग में कई घरों को आग के हवाले कर दिया। घटना के वक्त गांव के अधिकांश निवासी कृषि संबंधी कार्यों के लिए खेतो में गए थे।

अधिकारियों के अनुसार, आगजनी की इस घटना में 7 से अधिक घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं। बताया गया कि ये घर मुख्य रूप से फूस की छतों वाले थे, जिससे आग तेजी से फैल गई और आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। हालांकि, घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू

कामजोंग जिले के उपायुक्त रंगनामी रंग पीटर ने स्थिति को देखते हुए दोनों गांवों में दोपहर 2:00 बजे से अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया है। यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 163 (1) के तहत जारी किया गया है, जिसके तहत किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।

कौन थे हमलावर?

जिलाधिकारी पीटर ने अपने आधिकारिक आदेश में कहा, “ऐसी गड़बड़ियों से शांति व्यवस्था को गंभीर खतरा हो सकता है और इससे मानव जीवन एवं संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका है।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह प्रतिबंध सरकारी एजेंसियों पर लागू नहीं होगा, जो कानून व्यवस्था बनाए रखने अथवा आवश्यक सेवाओं को प्रदान करने में लगे हैं। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर कौन थे और उनके पीछे क्या मंशा थी। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

शिकार करने के लालच में शिकारी खुद भी फंसकर कुएं में गिरा- देखें VIDEO

टूरिस्ट को बचाने के लिए आतंकी पर टूट पड़ा था घोड़ेवाला, तभी दूसरे ने मार दी गोली और हो गई मौत

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Manipur News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement