Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. टक्कर के बाद हवा में उछला शख्स, गाड़ी के बैक साइड कैमरे में कैद हुआ रूह कंपा देने वाला मंजर; VIDEO

टक्कर के बाद हवा में उछला शख्स, गाड़ी के बैक साइड कैमरे में कैद हुआ रूह कंपा देने वाला मंजर; VIDEO

राजस्थान के सीकर जिले में हुए दर्दनाक हादसे का वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि सड़क पार कर रहे शख्स को एक तेज रफ्तार कार टक्कर मार देती है। इस दौरान शख्स हवा में उछलकर 20 फुट दूर जा गिरा।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 03, 2025 11:15 am IST, Updated : Jun 03, 2025 11:15 am IST
सड़क पार कर रहा व्यक्ति...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सड़क पार कर रहा व्यक्ति को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी।

सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र के सदर थाना इलाके के अंतर्गत चौकड़ी सड़क मार्ग पर 3 दिन पहले हुए सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है। पैदल जा रहे एक राहगीर की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो अब सामने आया है। वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है।

पढ़िए पूरी घटना

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अज्ञात वाहन की टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क पार कर रहा व्यक्ति हवा में उछलकर करीब 20 फुट दूर जा गिरा। आसपास के लोगों ने व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का वीडियो अज्ञात वाहन के आगे चल रही गाड़ी के कैमरे में कैद हो गया। 

हादसे का वीडियो आया सामने-

ईंट भट्टे से पैदल घर जा रहा था सुभाष जोशी

सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के अनुसार चला निवासी सुभाष जोशी चौकड़ी सड़क मार्ग पर स्थित अपने ईंट भट्टे से पैदल घर जा रहा था। सड़क पार करने के दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी व्यक्ति करीब 20 फीट दूर जाकर गिरा। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। लोगों ने निजी वाहन से घायल को नीमकाथाना के अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बरहाल पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।

(रिपोर्ट- अमित शर्मा)

यह भी पढ़ें-

MP: अपराधी को पकड़ने जा रही बिहार पुलिस की SOG टीम की गाड़ी पलटी, SI और कांस्टेबल की मौत, एक्सीडेंट की तस्वीरें

हाईवे पर 15 बार पलटी कार, हवा में उछले शव; रूह कंपा देगा एक्सीडेंट का CCTV फुटेज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement