सीकर जिले के नीमकाथाना क्षेत्र के सदर थाना इलाके के अंतर्गत चौकड़ी सड़क मार्ग पर 3 दिन पहले हुए सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है। पैदल जा रहे एक राहगीर की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो अब सामने आया है। वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान है।
पढ़िए पूरी घटना
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अज्ञात वाहन की टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क पार कर रहा व्यक्ति हवा में उछलकर करीब 20 फुट दूर जा गिरा। आसपास के लोगों ने व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का वीडियो अज्ञात वाहन के आगे चल रही गाड़ी के कैमरे में कैद हो गया।
हादसे का वीडियो आया सामने-
ईंट भट्टे से पैदल घर जा रहा था सुभाष जोशी
सोशल मीडिया पर मिली जानकारी के अनुसार चला निवासी सुभाष जोशी चौकड़ी सड़क मार्ग पर स्थित अपने ईंट भट्टे से पैदल घर जा रहा था। सड़क पार करने के दौरान पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी व्यक्ति करीब 20 फीट दूर जाकर गिरा। घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। लोगों ने निजी वाहन से घायल को नीमकाथाना के अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बरहाल पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।
(रिपोर्ट- अमित शर्मा)
यह भी पढ़ें-
हाईवे पर 15 बार पलटी कार, हवा में उछले शव; रूह कंपा देगा एक्सीडेंट का CCTV फुटेज