Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: सरकारी हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान 2 महिलाओं की मौत, परिजन बोले- डॉक्टर ने इलाज के लिए पैसे मांगे

राजस्थान: सरकारी हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान 2 महिलाओं की मौत, परिजन बोले- डॉक्टर ने इलाज के लिए पैसे मांगे

रेशमा की शनिवार अपराह्न करीब डेढ़ बजे बच्ची को जन्म देने के बाद तबीयत बिगड़ गई और तीन बजे उसकी मौत हो गई। इसके बाद 20 वर्षीय कविता मेघवाल की भी लगभग उसी समय उसी अस्पताल में अपराह्न करीब एक बजकर 40 मिनट पर एक लड़के को जन्म देने के बाद मौत हो गई।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 31, 2025 12:56 pm IST, Updated : Mar 31, 2025 12:56 pm IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के झालावाड़ जिले के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के कुछ घंटों के भीतर दो महिलाओं की मौत हो गई, जिसके बाद उनके परिजनों और रिश्तेदारों ने परिसर में तोड़फोड़ की और रविवार को लघु सचिवालय के सामने सड़क जाम कर दी। झालावाड़ के जिलाधिकारी ने लापरवाही के आरोपों सहित मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया, जबकि एक डॉक्टर और पांच अन्य चिकित्सा कर्मचारियों को जांच लंबित रहने तक ड्यूटी से हटा दिया गया।

एक की मौत देख दूसरी महिला को आया हार्ट अटैक

मध्य प्रदेश के गरोठ निवासी रेशमा की शनिवार अपराह्न करीब डेढ़ बजे बच्ची को जन्म देने के बाद तबीयत बिगड़ गई और तीन बजे उसकी मौत हो गई। उसके रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि जब उसकी हालत बिगड़ी तो डॉक्टरों ने उसका इलाज नहीं किया। उन्होंने इलाज के लिए पैसों की मांग की। कोटा के रामगंजमंडी क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय कविता मेघवाल की भी लगभग उसी समय उसी अस्पताल में अपराह्न करीब एक बजकर 40 मिनट पर एक लड़के को जन्म देने के बाद मौत हो गई। कविता के परिजनों ने दावा किया कि वार्ड में एक मरीज की मौत देखकर सदमे में आने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई।

प्रारंभिक रिपोर्ट से पता चलता है कि रेशमा की मौत अत्यधिक रक्तस्राव से हुई, जबकि कविता को दिल का दौरा पड़ा। हालांकि, झालावाड़ के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी साजिद खान के अनुसार, उनकी मौत के वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट होंगे।

परिजनों ने किया हंगामा, तोड़फोड़ की

दोनों महिलाओं के गुस्साए परिजनों ने कथित तौर पर अस्पताल में तोड़फोड़ की और हंगामा किया। आरोप है कि शनिवार दोपहर को उन्होंने प्रसव कक्ष के शीशे तोड़ दिए और चिकित्सा कर्मचारियों के साथ मारपीट की। पुलिस और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और उन्हें शांत करने की कोशिश की। हालांकि, परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर रविवार को झालावाड़ में लघु सचिवालय के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-52 को जाम कर दिया।

भवानीमंडी थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रेशमा के पति की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 (अप्राकृतिक मौत की जांच के लिए) के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि दूसरी महिला की मौत के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

पिता ने 5 महीने की जुड़वां बेटियों को पटक-पटककर मार डाला, कहा- 'मैं दुनिया का सबसे बड़ा कंस हूं'

VIDEO: राजस्थान के राज्यपाल बाल-बाल बचे, उड़ान भरते ही हेलिकॉप्टर से निकलने लगा धुआं, फौरन करवाई गई लैंडिंग

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement