Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा, सूरत के ज्वैलर्स ने 2 महीने में किया तैयार; अमेरिकी राष्ट्रपति को गिफ्ट करेंगे

4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा, सूरत के ज्वैलर्स ने 2 महीने में किया तैयार; अमेरिकी राष्ट्रपति को गिफ्ट करेंगे

सूरत के लैबग्रोन डायमंड पर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर उकेरी गई है। डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे को साइड से देखने पर जैसी आकृति बनती है उसी शेप में इस हीरे को तराशा गया है। यह खास हीरा ट्रंप को तोहफे में दिया जाएगा।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Khushbu Rawal Published : Jan 20, 2025 08:54 pm IST, Updated : Jan 20, 2025 09:36 pm IST
donald trump diamond- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV हीरे में उकेरी डोनाल्ड ट्रंप की छवि

अमेरिका के नए राष्ट्रपति के शपथग्रहण में अब कुछ ही घंटों का वक्त बचा है। डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे लेकिन अभी से वॉशिंगटन डीसी में हलचल तेज हो गई है। दुनिया भर के मेहमान वॉशिंगटन डीसी पहुंच चुके हैं। इस मौके पर सूरत के पांच अनुभवी ज्वैलर्स ने लैबग्रोन डायमंड से डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिकृति बनाई है। इसे 4.7 कैरेट के हीरे से दो महीने में तैयार किया गया है। इसे ट्रम्प को गिफ्ट किया जाएगा। इससे पहले भी सूरत की इसी कंपनी ने अमेरिका की प्रथम महिला को एक लैबग्रोन डायमंड उपहार में दिया था, जिसे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सौंपा था।

किसने तैयार किया डायमंड?

गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी ने यह अनोखा हीरा तैयार किया है। 4.7 कैरेट का लैबग्रोन डायमंड बनाया है, जिस पर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर उकेरी गई है। हीरे को तराशकर कोई आकृति देना बहुत ही कठिन काम है। इसमें बहुत फोकस और सावधानी की जरूरत होती है इसलिए इनकी कंपनी के 5 कारीगरों ने इस एक हीरे को तराशने पर मेहनत की और करीब 60 दिन बाद ये रिजल्ट सामने आया है।

देखें वीडियो-

कितनी है हीरे की कीमत?

इस हीरे की कीमत फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट में 10 हजार अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है जबकि भारतीय बाजार में यह करीब साढ़े आठ लाख रुपये का है। यह हीरा न केवल सूरत के हुनर को दर्शाता है, बल्कि भारतीय कला और तकनीक की भी मिसाल है। इस हीरे की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर कई अकाउंट्स ने पोस्ट किए हैं।

पीएम मोदी के करीबी हैं हीरा व्यापारी

बता दें कि ग्रीनलैब डायमंड के मालिक मुकेश भाई पटेल पीएम मोदी के काफी पहले से करीबी माने जाते हैं। इससे पहले पीएम मोदी ने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन और यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन को 7.5 कैरेट का एक हीरा भेंट किया था। इस हीरे की कीमत उस वक्त करीब 20 हजार यूएस डॉलर बताई गई थी।  

यह भी पढ़ें-

ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले बाइडेन ने कर दिया बड़ा खेल, डॉक्टर फाउची समेत इन लोगों को दी माफी

ट्रंप की खुशियों पर कोल्ड अटैक! भीषण सर्दी ने किरकिरा किया शपथ ग्रहण का मजा, लोगों से की गई घरों में रहने की अपील

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement