Saturday, May 18, 2024
Advertisement

अश्विन की चोट, मिश्रा के यौन उत्पीड़न मामले से धोनी का सिरदर्द बढ़ा

चेन्नई: वनडे सीरीज़ में उतार चढ़ाव वाला प्रदर्शन करने वाला भारत करो या मरो वाले चौथे वनडे मैच में कल गुरुवार को यहां जब दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के लिये उतरेगा तो कप्तान महेंद्र

India TV Sports Desk
Updated on: October 21, 2015 14:18 IST
मिश्रा के यौन...- India TV Hindi
मिश्रा के यौन उत्पीड़न मामले से धोनी का सिरदर्द बढ़ा

चेन्नई: वनडे सीरीज़ में उतार चढ़ाव वाला प्रदर्शन करने वाला भारत करो या मरो वाले चौथे वनडे मैच में कल गुरुवार को यहां जब दक्षिण अफ्रीका का सामना करने के लिये उतरेगा तो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के सबसे उलझन भरे सवाल का सामना करेंगे। पहला ये कि आख़िर कौन सा बल्लेबाज़ी कॉम्बीनेशन टीम की नैया पार लगा पाएगा और दूसरा ये कि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण भारत के पहले से ही कमज़ोर हुए गेंदबाज़ी आक्रमण को लेग स्पिनर अमित मिश्रा उत्पीड़न के आरोप से घिरने के बाद अब कैसे मज़बूत किया जाए। बेंगलुरू पुलिस स्टेशन में एक महिला ने इस लेग स्पिनर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह अब भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मिश्रा इस मैच में खेलेंगे या नहीं।

जहां तक बल्लेबाज़ी का सवाल है भारत के अधिकतर बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिससे टीम पांच मैचों की श्रृंखला में 1-2 से पीछे चल रही है। इससे कप्तान धोनी की मुश्किलें बढ़ गयी हैं जिन पर घरेलू वनडे सीरीज़ गंवाने का खतरा मंडराने लगा है। भारत यदि यह सीरीज़ नहीं जीत पाता है तो यह लगातार दूसरी वनडे सीरीज़ होगी जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले उसने बांग्लादेश के हाथों 1-2 से हार झेली थी।

कभी भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने में माहिर मानी जाती थी लेकिन अभी उसके लिये यह सबसे बड़ी समस्या बन गयी है। धोनी ने स्वयं स्वीकार किया है कि टीम अभी तक तय नहीं कर पा रही है कि पांचवें, छठे और सातवें नंबर के लिये कौन आदर्श बल्लेबाज होगा। ये तीनों ऐसे स्थान हैं जहां ऐसे बल्लेबाज चाहिए जो लंबे शाट जमाने में माहिर हो और अच्छे फिनिशर की भूमिका निभा सके।

धोनी की परेशानी सिर्फ बल्लेबाज़ों के ख़राब प्रदर्शन तक ही सीमित नहीं है।  अब मैदान से बाहर की एक नयी समस्या ने स्थिति और जटिल कर दी है। गये हैं।

धोनी ने उपरी क्रम में बल्लेबाजी करने को प्राथमिकता दी है लेकिन अजिंक्य रहाणे अब तक पांचवें या छठे नंबर पर खुद को फिट नहीं कर पाये हैं। उप कप्तान विराट कोहली ने पिछले मैच में 77 रन बनाकर फार्म में वापसी की लेकिन उनका यह प्रयास टीम को जीत नहीं दिला पाया।

विराट ने तो अपने पसंदीदा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करके लय पकड़ ली है लेकिन रहाणे को जैसे ही निचले क्रम में उतारा गया उनकी लय गड़बड़ा गयी। पहले दो मैचों में अर्धशतक जड़ने वाला यह बल्लेबाज पिछले मैच में नाकाम रहा।

सुरेश रैना की फार्म टीम के लिये सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। रैना ने पिछले तीन मैचों में केवल तीन रन बनाये हैं। पिछले दो मैचों में तो वह खाता भी नहीं खोल पाये थे। यह भारत के सीमित ओवरों के सबसे बेहतर खिलाड़ी के लिये अच्छे संकेत नहीं हैं। रैना के खराब दौर से गुजरने के कारण अन्य बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ रहा है।

रोहित शर्मा सीमित ओवरों की क्रिकेट में अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में है और उन्होंने लगातार अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन उनके साथी सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के लिये यह बात नहीं कही जा सकती है जिन्होंने तीन मैचों में केवल 59 रन बनाये हैं। हैरत की बात है कि धवन ने अपने पिछले तीन टेस्ट मैचों में शतक जमाये लेकिन सीमित ओवरों में उन्हें रन बनाने के लिये जूझना पड़ रहा है।

धोनी ने अब तक बल्लेबाजी क्रम में काफी बदलाव किये हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि कल वह किस संयोजन के साथ मैदान पर उतरना पसंद करेंगे।

यदि कोहली रन बना रहे हैं तो उन्हें नंबर तीन से हटाना मुश्किल होगा और रहाणे को चौथा स्थान सौंपना भी आसान नहीं होगा क्योंकि कप्तान धोनी स्वयं इस नंबर पर अधिक सहज महसूस कर रहे हैं।

धोनी ने अब तक तीन मैचों में 173 रन बनाये हैं और वह भारतीय बल्लेबाजों में रोहित : 218 रन : के बाद दूसरे नंबर पर हैं। धोनी ने हालांकि अब तक एक समान रूप से बल्लेबाजी नहीं की। इंदौर में उन्होंने दिखाया कि वह क्या माद्दा रखते हैं लेकिन राजकोट में वह टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में नाकाम रहे।

गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय टीम का आक्रमण इस पर निर्भर करेगा कि भुवनेश्वर कुमार शुरूआती और हरभजन सिंह बीच के ओवरों में कैसा प्रदर्शन करते हैं। अश्विन की अनुपस्थिति ने निश्चित तौर पर टीम को नुकसान पहुंचाया है क्योंकि वह शानदार फार्म में थे और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के लिये उनसे पार पाना आसान नहीं होता।

जहां तक दक्षिण अफ्रीका का सवाल है तो उसके खिलाड़ी भी चोटों की समस्या से जूझ रहे हैं। मोर्ने मोर्कल के पांव में चोट लगी है और उनके कल होने वाले मैच में खेलने की संभावना नहीं है जबकि डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जेपी डुमिनी हाथ की चोट के कारण तीन सप्ताह तक नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह टीम में लिये गये डीन एल्गर अगले दो मैचों में खुद को साबित करने की कोशिश करेंगे।

दक्षिण अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों को भी मिश्रित सफलता मिली है। कप्तान एबी डिविलियर्स ने एक शतक जमाया है जबकि फाफ डु प्लेसिस ने तीनों मैचों में अर्धशतक लगाये। क्विंटन डिकाक ने पिछले मैच में शतक जड़कर फार्म में वापसी की। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी में एकमात्र समस्या हाशिम अमला की फार्म है जो तीन मैचों में केवल 59 रन बना पाये हैं।


भारत

महेंद्र सिंह धोनी ( कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, एस अरविंद, स्टुअर्ट बिन्नी, अंबाती रायुडु और गुरकीरत मान में से।

दक्षिण अफ्रीका

एबी डिविलियर्स (कप्तान), हाशिम अमला, क्विंटन डिकाक, फाफ डु प्लेसिस, डीन एल्गर, डेविड मिलर, फरहान बेहारडीन, किस मौरिस, खाया जोंडो, आरोन फैंगिसो, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, काइल एबोट और कैगिसो रबादा में से।

मैच दोपहर बाद एक बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement