Saturday, April 20, 2024
Advertisement

इस विषय पर अजीत अगरकर ने कभी नहीं किया सचिन तेंदुलकर से मजाक, कहा होता अपमानजनक

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अजीत अगरकर ने बल्लेबाजी करते हुए एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसे सचिन तेंदुलकर भी अपने करियर के दौरान हासिल नहीं कर पाए थे। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 07, 2020 10:37 IST
Ajit Agarkar Sachin Tendulkar Lords Century- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Ajit Agarkar Sachin Tendulkar Lords Century

1998 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले अजीत अगरकर ने अपने करियर की शुरुआत तो एक बल्लेबाज के रूप में की थी, लेकिन बाद में वह एक अच्छे गेंदबाज बनकर सामने आए। अगरकर ने भारत के लिए 26 टेस्ट और 191 वनडे मैचों में कुल 346 विकेट लिए है, वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने दोनों फॉर्मेट में 1840 रन जड़े हैं। अजीत अगरकर के नाम इस दौरान एक शतक भी है जो कई मायनों में खास है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अजीत अगरकर ने बल्लेबाजी करते हुए एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसे सचिन तेंदुलकर भी अपने करियर के दौरान हासिल नहीं कर पाए थे। जी हां, ये रिकॉर्ड है लॉर्ड्स के मैदान पर शतक लगाने का। अगरकर ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 109 रन की पारी खेली थी। जब उनसे पूछा गया कि आपने इस रिकॉर्ड को लेकर सचिन तेंदुलकर से कभी मजाक किया है तो उन्होंने कहा कि यह अपमानजनक होता।

एक यू-ट्यूब चैनल ओकट्री स्पोर्ट्स पर गौरव कपूर ने जब अगरकर से पूछा कि कभी उन्होंने सचिन तेंदुलकर से लॉर्ड्स के शतक को लेकर मजाक किया है? इस पर अगरकर ने कहा सचिन से नहीं लेकिन रिकी पोंटिंग के साथ उन्होंने यह मजाक जरूर किया है।

ये भी पढ़ें - आईपीएल में ये खिलाड़ी हो चुका है नस्लवाद का शिकार, अब जाहिर किया अपना गुस्सा

अगरकर ने बताया जब केकेआर में वह रिकी पोंटिंग के साथ थे तो उन्होंने पोंटिंग से मजाक में पूछा था कि लॉर्ड्स पर आपके कितने शतक है। बता दें, पोंटिंग भी उन महान खिलाड़ियों की सूची में शुमार हैं जिनके नाम लॉर्ड्स के मैदान पर शतक नहीं है।

अगरकर ने कहा "इन्होंने (सचिन, पॉन्टिंग) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना कुछ हासिल किया है कि उनसे इस बारे में पूछा थोड़ा अपमानजनक होगा।"

ये भी पढ़ें - ना विराट कोहली, ना एमएस धोनी! हार्दिक पांड्या ने इसे बताया 'महान कप्तान'

इस दौरान अगरकर ने यह भी बताया कि उनको एक बल्लेबाज से गेंदबाज बनाने में सचिन तेंदुलकर ने अहम भूमिका निभाई थी। अगरकर ने कहा "यह सचिन की शादी के बाद की बात है। वह कांगा लीग का एक मैच खेलने आए थे। वहां मैंने बोलिंग की थी और एक-दो विकेट लिए थे। तब सचिन ने मेरे कप्तान से जाकर कहा था कि इस लड़के को ज्यादा गेंदबाजी करनी चाहिए। इसके बाद ही मेरे करियर की दिशा में बदलाव आया।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement