Thursday, January 15, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट क्रिकेट में हुआ पहली बार, एक मैच में 4 बार '0' पर आउट हुए कप्तान

टेस्ट क्रिकेट में हुआ पहली बार, एक मैच में 4 बार '0' पर आउट हुए कप्तान

इस मैच में एक वाक्या ऐसा हुआ जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक नहीं हुआ, दोनों टीमों के कप्तान अपनी दोनों पारियों में एक भी रन नहीं बना सके। जी हां, इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद और साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस दो बार 0 पर आउट हुए। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Dec 28, 2018 08:57 pm IST, Updated : Dec 28, 2018 08:57 pm IST
Sarfraz Ahmed and faf du plessis- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Sarfraz Ahmed and faf du plessis

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सेंचुरियन के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच को मेजबानों ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच में अपनी घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान के होश उड़ने वाले डुआने ओलिवियर मैन ऑफ द मैच बने। इस मैच में उन्होंने कुल 11 विकेट अपने नाम किए। 

इस मैच में एक वाक्या ऐसा हुआ जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज तक नहीं हुआ, दोनों टीमों के कप्तान अपनी दोनों पारियों में एक भी रन नहीं बना सके। जी हां, इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद और साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस दो बार 0 पर आउट हुए। सरफराज अहमद ने पहले पारी में 4 तो दूरी पारी में 2 गेंद खेली। वहीं डु प्लेसिस पहली पारी में पहली गेंद पर आउट हुए तो दूसरी पारी में उन्होंने 6 गेंदें खेली।

ओलीवर के पहली पारी में लिए छह विकेटों के दम पर मेजबान टीम ने पाकिस्तान को पहली पारी में 181 रनों पर ढेर कर दिया था। दक्षिण अफ्रीका भी हालांकि बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी और पहली पारी में 223 रन ही बना सकी थी। उसने हालांकि पहली पारी के आधार पर 42 रनों की बढ़त ले ली थी। 

दूसरी पारी में भी ओलीवर ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया और 190 रनों पर ढेर कर दिया। इस पारी में ओलीवर ने पांच विकेट अपने नाम किए। चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 149 रन बनाने थे। इस आसान से लक्ष्य को मेजबान टीम ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

दक्षिण अफ्रीका के लिए हाशिम अमला ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 148 गेंदों का सामना किया और 11 चौके मारे। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर ने 123 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 50 रनों की पारी खेली। 

मेजबान टीम को हालांकि बिना किसी रन बनाए एक नुकसान उठाना पड़ा था। हसन अली ने एडिन मार्कराम को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। यहां से एल्गर और अमला ने दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की। 

शान मसूद ने एल्गर की पारी का अंत किया। मेजबान टीम ने थेयुनिस डे ब्रून (10) फाफ डु प्लेसिस (0) के विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए। अमला ने टेम्बा बावुमा (नाबाद 13) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement