Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

गौतम गंभीर ने विराट कोहली की कप्तानी पर उठाए सवाल कहा, टीम को नहीं दिला पाएं हैं अबतक कोई बड़ा खिताब

पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि विराट कोहली एक कप्तान के तौर पर अबतक विफल साबित हुए हैं। गंभीर का मानना है कि कोहली व्यक्तिगत रूप से एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन एक कप्तान के तौर पर वह अबतक नाकाम रहे हैं।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: June 15, 2020 17:19 IST
Virat Kohli, Gautam Gambhir, Cricket news, India Cricket news, Gambhir Kohli, Ishant Sharma, jasprit- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की गिनती इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। कोहली अपने करियर के चरम पर हैं और वे अबतक वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक लगा चुके हैं। वहीं वह वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 11000 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया है। ऐसे में कई क्रिकेट दिग्गजों का मानना है कि कोहली जल्द सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।

हालांकि इन सबसे अलग पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि विराट कोहली एक कप्तान के तौर पर अबतक विफल साबित हुए हैं। गंभीर का मानना है कि कोहली व्यक्तिगत रूप से एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन एक कप्तान के तौर पर वह अबतक नाकाम रहे हैं।

यह भी पढ़ें- भारत के लिए 50 ओवरों के विश्व कप में इन तीन गेंदबाजों ने मचाया है धमाल, लिए हैं सबसे अधिक विकेट

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, ''आप लगातार रन बना सकते हैं। क्रिकेट में बहुत से ऐसे खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने ऐसा किया है। वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने अपनी टीम के लिए बहुत रन बनाए लेकिन वह एक भी बड़ा टूर्नामेंट अपनी कप्तानी में नही जीत पाए। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए जैक कालिस ने शानदरा प्रदर्शन किया लेकिन ईमानदारी से कहूं तो एक कप्तान के तौर पर वह वह कुछ हासिल नहीं कर पाए।''

उन्होंने कहा, ''वह अभी बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं, वह लगातार रन बना रहे हैं लेकिन मेरे लिए क्रिकेट एक टीम गेम है। ऐसे में आप अपनी टीम के लिए जबतक कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं हासिल करते हैं आपकी कप्तानी की कोई बड़ी उपलब्धि नहीं मानी जाएगी।''

इस दौरान गंभीर ने कहा कि कोहली को यह समझना होगा कि टीम में सभी खिलाड़ियों की क्षमता अलगज-अलग होती है और वे उन्हे उसी हिसाब से इस्तेमाल कर टीम के लिए सफलता हासिल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- 'ये तो बराती के बिना शादी जैसा होगा', -बिना दर्शकों के आईपीएल आयोजन पर बोले इरफान पठान

उन्होंने कहा, ''कोहली बाकियों से बिल्कुल अलग है। हालांकि बहुत सारे लोग उनके जैसा नहीं हो सकते हैं। ऐसे में एक कप्तान के तौर पर आपको समझना होगा कि किस खिलाड़ी के अंदर किस तरह की योग्यता है और उसका प्रयोग किस तरह से करें।''

गंभीर ने कहा, ''सभी खिलाड़ियों की स्ट्रेंथ अलग-अलग होती है। मोहम्मद शमी कभी भी जसप्रीत बुमराह नहीं बन सकता है। वहीं ईशांत शर्मा कभी भी बुमराह जैसी गेंदबाजी नहीं कर सकता है। ऐसे कोहली को एक कप्तान के तौर इन चीजों को समझना होगा।''

आपको बता दें कि विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम पिछले तीन सालों में आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुकी है जिसमें 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी और 2019 विश्व कप शामिल है। इन दोनों ही टूर्नामेंट में भारतीय टीम नॉकआउट स्टेज से बाहर हुई है।

वहीं कोहली की कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग में उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अबतक एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement