Wednesday, April 24, 2024
Advertisement

हरभजन सिंह ने आज के दिन ही रचा था इतिहास, भारत के लिए ऐसा करने वाले बने थे पहले गेंदबाज

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, " वह पल, जिसने मेरी पूरी जिंदगी बदल दी। हैट्रिक, धन्यवाद बीसीसीआई।"

IANS Reported by: IANS
Published on: March 11, 2021 20:56 IST
Harbhajan Singh created history on this day, the first bowler to do this for India -- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Harbhajan Singh created history on this day, the first bowler to do this for India -

नई दिल्ली। टर्बनेटर के नाम से मशहूर अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आज ही के दिन 11 मार्च 2001 को टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने की उपलब्धि हासिल की थी। हरभजन टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे। उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया था।

ये भी पढ़ें - भारत को उसकी धरती पर हराना काफी मुश्किल : मोर्गन

हरभजन ने अपनी उस हैट्रिक को एक बार फिर से याद किया है और कहा है कि इस उपलब्धि ने उनकी जिंदगी बदल दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, " वह पल, जिसने मेरी पूरी जिंदगी बदल दी। हैट्रिक, धन्यवाद बीसीसीआई।"

ये भी पढ़ें - IND v ENG : मोर्गन के मुताबिक IPL से इंग्लैंड की टीम को मिला काफी फायदा

40 साल के हरभजन उस समय केवल 20 ही साल के थे जब उन्होंने आस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान लगातार तीन गेंदों पर रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट और शेन वार्न का विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की थी।

ये भी पढ़ें - धोनी के नक्शेकदम पर चल रहा है इंग्लैंड का यह खिलाड़ी, पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

भारत ने उस सीरीज में पहला टेस्ट हारने के बाद अगले दो टेस्ट जीतकर सीरीज 2-1 से जीत ली थी।

हरभजन ने हाल में भारत के आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान आईएएनएस से कहा था, " यह मेरे जीवन का एक बहुत ही खास पल था। उस हैट्रिक ने मुझे बहुत पहचान दी, बहुत विश्वास था कि मैं यह कर सकता था (एक शीर्ष टीम के खिलाफ उच्चतम स्तर पर)। मुझे ऐसा लग रहा था कि अगर मैं ऐसी टीम के खिलाफ यह कर सकता हूं तो मैं किसी भी टीम के खिलाफ यह कर सकता हूं। यह एक ऐसी चीज है जो मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जैसा कि मैंने कहा, क्योंकि इससे मुझे पहचान मिली और लोगों ने अचानक मुझ पर भरोसा करना शुरू कर दिया।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement