Saturday, May 18, 2024
Advertisement

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में भी अश्विन नहीं हैं? ट्विटर पर फैंस ने जताया ऐतराज

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन को मौका न मिलने पर फैंस निराश हुए हैं।

Written by: India TV Sports Desk
Published on: August 12, 2021 17:35 IST
IND vs ENG: fans unhappy about not seeing r ashwin in...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IND vs ENG: fans unhappy about not seeing r ashwin in india's playing 11

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के आखिरी दिन बारिश ने मजा किरकिरा किया था उसके बाद अब दूसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमें एक-दूसरे के सामने हैं। आज विराट कोहली ने दोबारा टॉस गंवा कर इंग्लैंड के खिलाफ लगातार सातवें टेस्ट में टॉस हारने का रिकॉर्ड बनाया है। टॉस जीत कर जो रूट कर ने लॉर्ड्स में पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था।

बारिश के कारण आज का टॉस 20 मिनट देरी से हुआ जिसके बाद बारिश के कारण परिस्थितियों ने टॉस के निर्णय में अहम भूमिका अदा की होगी। जैसे ही ये खबर सामने आई कि शार्दुल ठाकुर लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हो गए हैं, वैसे ही सभी क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें भारत की प्लेइंग 11 पर थीं।

कहा जा रहा था कि आर अश्विन प्लेइंग 11 में वापसी कर लेंगे। लेकिन प्लेइंग 11 में इशांत शर्मा को जगह मिल गई। मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए विराट ने कहा था कि उनके साथ बेहद मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप है और वे पिछले टेस्ट में पुछल्ले बल्लेबाजों की बल्लेबाजी से से खुश हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि उनको नहीं लगता कि किसी बल्लेबाज की कमी होगी।

पहले टेस्ट के बाद अब दूसरे टेस्ट में भी न खेलने पर ट्विटर ने ऐतराज जताया। माइकल वॉन ने भी ट्वीट्स किए। उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, "अश्विन नहीं है!"

Tokyo Olympics 2020: ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन का असम में हुआ जोरदार स्वागत, CM से हुई मुलाकात

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, "लगता है कि इंग्लैंड ने सही टीम चुनी है और भारत ने नहीं। अश्विन को भारत के लिए खेलना चाहिए था ताकि वे बल्लेबाजी और गेंदबाजी से योगदान दे सकते। वो हर पिरस्थिति में अच्छी गेंदबाजी करते हैं। गेंदबाजी के लिए बेहतरीन दिन... लगता है कि विकेट का दिन है।"

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement