Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2019: आंद्रे रसेल की फिटनेस ने बढ़ाई केकेआर की चिंता, ब्रेथवेट पर जमी हैं नजरें

IPL 2019: आंद्रे रसेल की फिटनेस ने बढ़ाई केकेआर की चिंता, ब्रेथवेट पर जमी हैं नजरें

नीलामी में पांच करोड़ रुपये के साथ केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे बारबडोस के ब्रेथवेट मौजूदा सत्र में केकेआर की ओर से सिर्फ एक मैच यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले थे

Reported by: Bhasha
Published : Apr 18, 2019 10:43 pm IST, Updated : Apr 18, 2019 10:43 pm IST
IPL 2019: आंद्रे रसेल की फिटनेस ने बढ़ाई केकेआर की चिंता, ब्रेथवेट पर जमी हैं नजरें - India TV Hindi
Image Source : IPL.COM IPL 2019: आंद्रे रसेल की फिटनेस ने बढ़ाई केकेआर की चिंता, ब्रेथवेट पर जमी हैं नजरें 

कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मौजूदा सत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले आंद्रे रसेल गुरुवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं ले पाए। बुधवार को नेट्स पर बल्लेबाजी करते हुए उनके कंधे में चोट लगी थी। केकेआर की टीम शुक्रवार को रायल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी और अगर रसेल इस मैच से बाहर रहते हैं तो वेस्टइंडीज के उनके साथी कार्लोस ब्रेथवेट को टीम में जगह मिल सकती है। 

नीलामी में पांच करोड़ रुपये के साथ केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे बारबडोस के ब्रेथवेट मौजूदा सत्र में केकेआर की ओर से सिर्फ एक मैच यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले थे जिसमें टीम को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने हालांकि कहा कि रसेल अभी मैच से बाहर नहीं हुए हैं। 

कार्तिक ने कहा, ‘‘कल उसके शुरुआती एक्सरे हुए और अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं। कल तक हमें बेहतर पता चलेगा कि वह कैसा महसूस कर रहा है।’’ बुधवार को अभ्यास सत्र के अंतिम लम्हों में रसेल को नेट गेंदबाज मिनाद मांजरेकर की उछाल लेती हुई गेंद लगी थी और इसके बाद वह दर्द से कराहते हुए मैदान पर गिर गए थे। 

फिरोजशाट कोटला पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान भी रसेल को हर्षल पटेल की गेंद इसी बायें कंधे पर लगी थी। चेन्नई के खिलाफ उसके मैदान पर हार के दौरान भी रसेल को कलाई में चोट लगी थी और अब यह देखना होगा कि टीम जमैका के इस खिलाड़ी को खिलाने का जोखिम उठाती है या नहीं। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement