Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जीत के बावजूद पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, इस वजह से मिली पूरी टीम को सजा

जीत के बावजूद पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, इस वजह से मिली पूरी टीम को सजा

पाकिस्तान ने रविवार को पहला टेस्ट 9 विकेट से जीतकर दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : May 28, 2018 04:14 pm IST, Updated : May 28, 2018 04:14 pm IST
पाकिस्तान क्रिकेट टीम- India TV Hindi
पाकिस्तान क्रिकेट टीम

लंदन: पाकिस्तान पर इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में पहले टेस्ट में जीत के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है। पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद पर मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है जबकि बाकी खिलाड़ियों पर 30 प्रतिशत जुर्माना लगा है। 

अगर सरफराज के कप्तान रहते पाकिस्तान 12 महीने के भीतर ओवर गति से जुड़ा एक और अपराध करता है तो उन्हें निलंबित किया जाएगा। सजा की घोषणा करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा कि सरफराज ने दोष स्वीकार कर लिया है जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। 

पाकिस्तान ने रविवार को पहला टेस्ट 9 विकेट से जीतकर दो टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आईसीसी मैच रैफरी के एलीट पैनल के जैफ क्रो ने सरफराज और उनकी टीम पर यह जुर्माना लगाया है क्योंकि पाकिस्तान ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम फेंके थे। 

मैदानी अंपायरों पाल रीफेल और रोड टकर , तीसरे अंपायर ब्रूस आक्सेनफोर्ड और चौथे अंपायर रोब बेली ने यह आरोप लगाए थे।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement