Saturday, April 27, 2024
Advertisement

कोलंबो टेस्ट: घर में घुसकर श्रीलंका का सूपड़ा साफ करने से 6 विकेट दूर इंग्लैंड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप करने से छह विकेट दूर है।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: November 26, 2018 8:46 IST
England Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES England Cricket Team

इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप करने से छह विकेट दूर है। इंग्लैंड ने तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में श्रीलंका के सामने जीत के लिए 327 रनों का लक्ष्य रखा है जिसका पीछा करते हुए मेजबान टीम ने रविवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 53 रन के अंदर ही अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लैंड पहला टेस्ट 211 और दूसरा टेस्ट 57 रन से जीत चुका है और मेहमान टीम तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। वहीं, अब टीम ने तीसरा मैच जीतने की तरफ भी कदम बढ़ा दिए हैं। 

Highlights

  • श्रीलंका क्रिकेट टीम पर मंडराया हार का खतरा
  • तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड जीत से 6 विकेट दूर
  • इंग्लैंड पहले ही दोनों टेस्ट जीत चुका है

श्रीलंका को अभी जीत के लिए 274 रन और बनाने हैं जबकि उसके छह विकेट ही बचे हैं। दिमुथ करुणारत्ने ने 23, दनुष्का गुणातिल्का ने छह रन बनाए जबकि धनंजय डि सिल्वा बिना खाता खोले ही आउट हो गए। स्टंप्स के समय कुसल मेंडिस 15 और लक्षण संदाकन एक रन बनाकर नाबाद थे। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में अब तक मोइन अली 2, जैक लीच और बेन स्टोक्स एक-एक विकेट ले चुके हैं।

इससे पहले, मेहमान इंग्लैंड ने अपने स्कोर तीन रन से आगे खेलते हुए 230 रन का स्कोर बनाया और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 327 रनों का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में जोस बटलर ने 64, बेन स्टोक्स ने 42, बेन फोक्स ने नाबाद 36, आदिल राशिद ने 24, मोइन अली ने 22 और जॉनी बेयरस्टो ने 15 रनों का योगदान दिया। श्रीलंका के लिए दिलरुवान परेरा ने पांच, मलिंदा पुष्पकुमारा ने तीन और लक्षण संकादन ने दो विकेट अपने नाम किए। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement