Sunday, May 05, 2024
Advertisement

इंग्लैंड-विंडीज सीरीज पर शॉन पोलाक बोले- सुरक्षित माहौल में लार के इस्तेमाल से कोई खतरा नहीं

कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग 3 महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट ठप्प पड़ा है और दुनियाभर के क्रिकेटर घरों में कैद हैं। 

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Published on: June 07, 2020 17:22 IST
इंग्लैंड-विंडीज सीरीज...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES इंग्लैंड-विंडीज सीरीज पर शॉन पोलाक बोले- सुरक्षित माहौल में लार के इस्तेमाल से कोई खतरा नहीं

कोरोना वायरस महामारी के कारण लगभग 3 महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट ठप्प पड़ा है और दुनियाभर के क्रिकेटर घरों में कैद हैं। हालांकि इंग्लैंड एंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने यहां 1 जून से 55 खिलाड़ियों को मैदान पर व्यक्तिगत ट्रेनिंग की इजाजत दे दी है ताकि जुलाई के पहले हफ्ते में प्रस्तावित मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू की जा सके। ये टेस्ट सीरीज जैव-सुरक्षित माहौल में खेली जाएगी और इस दौरान आईसीसी की नई गाईडलाइंस का भी ख्याल रखा जाएगा जिसमें गेंद पर लार का इस्तेमाल न करना भी शामिल हैं।

इस बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शॉन पोलाक ने लार के इस्तेमाल को लेकर बड़ा बयान दिया है। शॉन पोलाक का कहना है कि अगर जैविक रूप से पूरी तरह सुरक्षित माहौल हो तो क्रिकेट को सामान्य तरीके से खेला जा सकता है जिसमें गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल से स्वास्थ्य संबंधित जोखिम का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पोलाक ने ‘फोलोइंग ऑन क्रिकेट पोडकास्ट’ से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जो माहौल बनाया जा रहा है वह एक बुलबुले की तरह होगा। लोगों का परीक्षण किया जाएगा, वे दो सप्ताह के लिए शिविर में रहेंगे। जहां वे शरीर की स्थिति के बदलाव का आंकलन करेंगे।’’ 

आज ही के दिन हुआ था मेन्स वर्ल्ड कप का आगाज, गावस्कर की धीमी पारी की बदौलत भारत को मिली थी हार

उन्होंने कहा, ‘‘अगर बीमारी का कोई लक्षण नहीं दिखा तो लार के इस्तेमाल से कोई समस्या नहीं होगी, क्योंकि आप ऐसे माहौल में रहे है जहां कोई भी बीमारी के संपर्क में नहीं आया है। ऐसे में आप सामान्य तरीके से खेलना जारी रख सकते हैं।’’ पोलाक ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद करुंगा कि वहां कोई दर्शक नहीं होगा, वे जहां भी जायेंगे वहां दिशानिर्देशों के मुताबिक सफाई और छिड़काव किया जाएगा।’’ 

पोलाक से पहले वेस्टइंडीज के पूर्व महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कहा था कि जब क्रिकेट जैव-सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा तब लार पर प्रतिबंध लगाने का कोई अर्थ नहीं है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड बोर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन खाली स्टेडियम में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में करेगा। इस दौरे के लिए इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) कई एहतियाति कदम उठा रहे है जिसके तहत दोनों टीमों के खिलाड़ियों को 14 दिन आइसोलेशन में रखना भी शामिल हैं। साथ ही मैचों के लिए ऐसे स्टेडियम का चयन किया गया है जहां होटल की सुविधा मौजूद है। 

(With PTI inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement