Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Women's T20 WC : टीम सही समय पर अपने खेल के स्तर में सुधार कर रही है : मेग लेनिंग

Women's T20 WC : टीम सही समय पर अपने खेल के स्तर में सुधार कर रही है : मेग लेनिंग

मैच के बाद लेनिंग ने कहा, "आज का प्रदर्शन हमारा अभी तक का टूर्नामेंट का सबसे अच्छा प्रदर्शन था। मुझे नहीं लगता कि हम इससे बेहतर स्थिति में सेमीफाइनल में जा सकते थे।"

Reported by: IANS
Published : Mar 02, 2020 07:54 pm IST, Updated : Mar 02, 2020 07:55 pm IST
Women's T20 WC : टीम सही समय पर...- India TV Hindi
Image Source : T20 WORLD CUP Women's T20 WC : टीम सही समय पर अपने खेल के स्तर में सुधार कर रही है : मेग लेनिंग

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने के बाद सोमवार को कहा कि उनकी टीम सही समय पर अपने खेल के स्तर में सुधार कर रही है। आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को चार रनों से हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई। मैच के बाद लेनिंग ने कहा, "आज का प्रदर्शन हमारा अभी तक का टूर्नामेंट का सबसे अच्छा प्रदर्शन था। मुझे नहीं लगता कि हम इससे बेहतर स्थिति में सेमीफाइनल में जा सकते थे।"

उन्होंने कहा, "एक अच्छी टीम के खिलाफ जीत हासिल करना अच्छी बात है। मुझे लगता है कि यह शानदार प्रदर्शन था। हमने अच्छी शुरुआत की और स्थिति के हिसाब से खेले। बैथ मूनी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।"

कप्तान ने कहा, "गेंदबाजी में जरूर हम थोड़ा घबरा गए थे, लेकिन हमने न्यूजीलैंड जैसी टीम के खिलाफ स्थिति को अच्छे से संभालते हुए जीत हासिल की। इस टूर्नामेंट में हमारी पहली चुनौती ग्रुप चरण को पार करना था और इसे पार करना निश्चित तौर पर अच्छी बात है।"

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement