Thursday, May 09, 2024
Advertisement

मिताली राज ने माना, टीम में हैं मिडिल आर्डर में पारी संभालने वाले अनुभवी बल्लेबाज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने शेफाली वर्मा से लगातार अच्छी शुरूआत की उम्मीद करते हुए कहा कि अगर यह युवा खिलाड़ी विफल हो जाती है तो भी पारी को फिर से संभालने के लिए टीम के पास बल्लेबाजी की पर्याप्त गहराई है। 

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: June 26, 2021 21:47 IST
मिताली राज ने माना, टीम...- India TV Hindi
Image Source : GETTY मिताली राज ने माना, टीम में हैं मिडिल आर्डर में पारी संभालने वाले अनुभवी बल्लेबाज

ब्रिस्टल। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान (टेस्ट एवं एकदिवसीय) मिताली राज ने एकदिवसीय पदार्पण को तैयार विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा से लगातार अच्छी शुरूआत की उम्मीद करते हुए शनिवार को यहां कहा कि अगर यह युवा खिलाड़ी विफल हो जाती है तो भी पारी को फिर से संभालने के लिए टीम के पास बल्लेबाजी की पर्याप्त गहराई है। टी20 प्रारूप में अपनी छाप छोड़ने के बाद हरियाणा की 17 साल की शेफाली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में 96 और 63 रन की पारी खेलकर अपनी उपयोगिता साबित की।

मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ कई बार ऐसा होगा जब वह हमें एक शानदार शुरुआत देगी। हम चाहते हैं कि वह ऐसा लगातार करते रहें । वह हालांकि अभी बच्ची है और अनुभव के साथ सीखेगी, वह यह भी सीखेगी कि एक पारी कैसे बनाई जाती है।’’

WTC फाइनल को लेकर टिम पेन ने की थी भविष्यवाणी और अब मांगनी पड़ी है उन्हें माफी !

उन्होंने कहा, ‘‘वह पहली बार एकदिवसीय प्रारूप में खेलने वाली है, ऐसे में मैं एक कप्तान के रूप में उसे उस तरीके से खेलने के लिए प्रोत्साहित करती हूं जिसमें वह खेलने में सहज है। उसे अपनी शैली में बल्लेबाजी करनी चाहिये।’’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘अगर हम शुरुआत में विकेट गंवा देते हैं, तो भी हमारे पास मध्यक्रम में पारी संभालने वाले अनुभवी बल्लेबाज है। अगर हमें अच्छी शुरुआत मिलती है, तो उस लय को आगे बढ़ाएंगे। हमारे पास ऐसा करने के लिए बल्लेबाजी में गहराई है।’’

इस 38 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में प्रदर्शन से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। इंग्लैंड को घरेलू परिस्थितियों से फायदा मिलेगा, लेकिन इंग्लिश लीग में खेलने का अनुभव भारतीय टीम को श्रृंखला में मदद करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम विश्व कप की तैयारी को लेकर वास्तव में सकारात्मक हैं। लड़कियों ने टेस्ट ड्रा के लिए जिस तरह से प्रदर्शन किया, उससे पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है। इंग्लैंड एक बहुत अच्छी टीम है, जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है।’’

शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार में हुई जबरदस्त भिड़ंत ! BCCI ने शेयर की तस्वीर

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें घरेलू परिस्थितियों में खेलने का फायदा होगा। लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यहां इंग्लैंड में लीग खेली हैं, हम उनसे जानकारी लेंगे और इससे हमें अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।’’ भारत को मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था और कप्तान चाहती हैं कि टीम न्यूजीलैंड में विश्व कप को ध्यान में रखते हुए जीत की राह पर लौटे। उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड में इंग्लैंड से तेज हवा चलती है। मैं यह नहीं कहूंगी कि परिस्थितियां एक जैसी होगी लेकिन कमोबेश वहां के विकेट कहीं बेहतर हैं। पिछली बार जब हम वहां खेले थे, तो यह एक अच्छी एक दिवसीय श्रृंखला थी। हमारी तैयारी शुरू हो चुकी है, जब हम श्रृंखला में उतरते हैं तो हम हमेशा जीत की ओर देखते हैं।’’ भाषा आनन्द मोना मोना 2606 2031 ब्रिस्टल नननन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement