Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अभिषेक शर्मा के पास बड़ा मौका, 11 रन बनाते ही अपने नाम करेंगे ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा के पास बड़ा मौका, 11 रन बनाते ही अपने नाम करेंगे ये बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Abhishek Sharma: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के पास T20I में 1000 रन पूरा करने का मौका होगा। इसके साथ ही वह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं।

Written By: Hitesh Jha
Published : Nov 08, 2025 09:26 am IST, Updated : Nov 08, 2025 09:28 am IST
Abhishek Sharma- India TV Hindi
Image Source : AP अभिषेक शर्मा

Abhishek Sharma Record: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज में वह उन्होंने चार मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है और वह पांचवें मैच में भी इसी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। इस बीच पांचवें टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा के पास टी-20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरा करने का मौका होगा और ऐसा करने के लिए उन्हें 11 रन की जरूरत है। इसके साथ ही वह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं।

टिम डेविड का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा के पास सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल में 1000 रन पूरा करने का मौका है। वह T20I क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा छूने से सिर्फ 11 रन दूर हैं। फिलहाल टी-20 इंटरनेशनल में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड के नाम है। उन्होंने 569 गेंदों में ये कारनामा किया था। अभिषेक ने 521 गेंद में 989 रन बनाए हैं। टिम डेविड से आगे निकलने के लिए अभिषेक के पास काफी गेंदें हैं। पांचवें टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा टिम डेविड के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

एक और उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं अभिषेक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में अभिषेक शर्मा अगर 11 रन बना लेते हैं तो भारत के लिए पारी के आधार पर सबसे तेज 1000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। विराट कोहली ने 27 पारियों में ये कारनामा किया था। वहीं केएल राहुल ने 29, सूर्यकुमार यादव ने 31 पारियों में 1000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे। अब अभिषेक के पास 28 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल करने का सुनहरा मौका है।

सीरीज में अभिषेक शर्मा ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज में अभिषेक शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अभी तक 4 मैचों की 4 पारियों में 140 रन बनाए हैं। इस सीरीज में वह अब तक 17 चौके और पांच छक्के लगा चुके हैं। दूसरे नंबर पर शुभमन गिल का नाम है, उन्होंने 4 मैचों में 103 रन बनाए हैं। टिम डेविड का नाम तीसरे नंबर पर है, उन्होंने 4 मैचों में 89 रन बनाए हैं। पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है।

यह भी पढ़ें

वनडे और ट्राई सीरीज के लिए हुआ टीम का ऐलान, स्टार तेज गेंदबाज को नहीं मिली जगह

IND vs AUS: गेंदबाज या बल्लेबाज, ब्रिस्बेन की पिच पर किसे मिलेगा फायदा, पढ़ें Pitch रिपोर्ट

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement