Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जस्टिन लैंगर के सपोर्ट में उतरे एडम गिलक्रिस्ट, इस वजह से सीए को लगाई फटकार

जस्टिन लैंगर के सपोर्ट में उतरे एडम गिलक्रिस्ट, इस वजह से सीए को लगाई फटकार

आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने  क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) पर निशाना साधाते हुए कहा कि बोर्ड ने पूर्व कोच जस्टिन लैंगर की छवि ‘दानव’ के रूप में बनाई।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Feb 07, 2022 05:04 pm IST, Updated : Feb 07, 2022 05:04 pm IST
File Pic Of Justin Langer- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES File Pic Of Justin Langer

Highlights

  • पूर्व क्रिकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) पर निशाना साधा
  • बोर्ड ने पूर्व कोच जस्टिन लैंगर की छवि ‘दानव’ के रूप में बनाई: एडम गिलक्रिस्ट
  • पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज ऐसा व्यक्ति है जो कमियों को स्वीकार करता है: गिलक्रिस्ट

आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने  क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) पर निशाना साधा है। सोमवार को गिलक्रिस्ट ने कहा कि बोर्ड ने पूर्व कोच जस्टिन लैंगर की छवि ‘दानव’ के रूप में बनाई। वर्ष 2018 में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद मुख्य कोच नियुक्त किए गए लैंगर ने शनिवार को अपना पद छोड़ दिया था।

IPL Most Expensive Players : युवराज सिंह का ये​ रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा, इस बार होगा ध्वस्त!

गिलक्रिस्ट ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘‘मुझे अब कोई फर्क नहीं पड़ता कि कोच के पद को लेकर बदलाव या विश्लेषण को लेकर कारपोरेट लोगों की बातें सुनूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस बात को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है कि टीम के कुछ खिलाड़ियों और सहायक स्टाफ से बात की गई और वे नहीं चाहते कि जस्टिन टीम से जुड़ा रहे। कुछ लोगों ने उसकी छवि राक्षस के रूप में बनाई है, जस्टिन लैंगर ऐसा नहीं है।’’ 

लैंगर के साथ खेलने वाले गिलक्रिस्ट ने कहा कि यह पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज ऐसा व्यक्ति है जो कमियों को स्वीकार करता है। उन्होंने कहा, ‘‘वह यह स्वीकार करने में सबसे आगे रहेगा कि उसके अंदर कमियां हैं, उसकी कमजोरियां हैं लेकिन वह आपके साथ बैठकर और आपकी आंखों से आंखें मिलाकर आपके साथ इन पर काम करेगा।’’ गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘‘इसलिए दानव के रूप में छवि बनाने का निजी तौर पर आप पर क्या असर होगा और इसका आपके परिवार और आपके करीबी तथा प्रियजनों पर क्या असर होगा।’’ 

लैंगर के मार्गदर्शन में आस्ट्रेलिया ने पिछले साल अपना पहला विश्व टी20 खिताब जीता और इसके बाद टीम ने एशेज में भी दबदबा बनाते हुए 4-0 से जीत दर्ज की। वह मुख्य कोच की भूमिका निभाते रहना चाहते थे लेकिन कोचिंग शैली को लेकर पिछले कुछ महीनों से सीनियर खिलाड़ी उनकी शिकायत कर रहे थे। बता दें कि लैंगर नया लंबा अनुबंध चाहते थे लेकिन आस्ट्रेलिया बोर्ड उन्हें 2022 टी20 विश्व कप के अंत तक ही कॉन्ट्रैक्ट देना चाहता था।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement