Thursday, May 09, 2024
Advertisement

Asia Cup 2023: नेपाल ने पाकिस्तान पर बनाया दबदबा, फील्डिंग देख हो जाएंगे हैरान; देखें VIDEO

Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ नेपाल के खिलाड़ियों ने काफी शानदार फील्डिंग की है। जिसके कारण पाकिस्तान काफी दबाव में नजर आ रहा है।

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh
Published on: August 30, 2023 17:20 IST
PAK vs NEP- India TV Hindi
Image Source : TWITTER पाकिस्तान बनाम नेपाल मैच

पाकिस्तान और नेपाल के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान की ओर से ओपन करने आए फखर जमान और इमाम उल हक टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके। इन दोनों बल्लेबाजों ने काफी जल्दी अपना विकेट गंवा दिया। वहीं मोहम्मद रिजवान ने भी अपना विकेट 44 रन बनाकर खो दिया। इन तीनों बल्लेबाजों को आउट करने के लिए नेपाल की फील्डरों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया।

नेपाल ने की शानदार फील्डिंग

नेपाल ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में काफी शानदार फील्डिंग की है। जिसके कारण मेजबान काफी दबाव में नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट फखर जमान के रूप में गंवाया। उन्होंने 14 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। इस दौरान नेपाल के विकेटकीपर ने उनका शानदार कैच लपका। इमाम उल हक और मोहम्मद रिजवान भी नेपाल की शानदार फिल्डिंग का शिकार हुए। इन दोनों को नेपाल ने रनआउट किया। पाकिस्तान ने नेपाल से ऐसी फील्डिंग की उम्मीद नहीं की होगी। लेकिन अपने पहले एशिया कप में मैच में नेपाल के खिलाड़ी पूरी जान लगा रहे हैं।

फखर जमान का कैच

इमाम उल हक का रनआउट

मोहम्मद रिजवान का विकेट

पाकिस्तान और नेपाल के मैच का हाल

पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान ने अभी तक अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। एक ओर से बाबर आजम ने अपना अर्धशतक लगा दिया है। नेपाल की टीम इस मुकाबले में काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। वहीं पाकिस्तान की उम्मीदें अभी उनके कप्तान बाबर आजम पर है। पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जा रहे एशिया कप के पहले मुकाबले का लाइव स्कोर और अपडेट जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करें।

PAK vs NEP Live

यह भी पढ़ें

Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के साथ हो गया खेल, जर्सी से हटाया गया उनका नाम

वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गया ये स्टार खिलाड़ी, टीम को लगा तगड़ा झटका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement