
पाकिस्तान और नेपाल के बीच एशिया कप का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। पाकिस्तान की ओर से ओपन करने आए फखर जमान और इमाम उल हक टीम के लिए कुछ खास नहीं कर सके। इन दोनों बल्लेबाजों ने काफी जल्दी अपना विकेट गंवा दिया। वहीं मोहम्मद रिजवान ने भी अपना विकेट 44 रन बनाकर खो दिया। इन तीनों बल्लेबाजों को आउट करने के लिए नेपाल की फील्डरों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया।
नेपाल ने की शानदार फील्डिंग
नेपाल ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में काफी शानदार फील्डिंग की है। जिसके कारण मेजबान काफी दबाव में नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट फखर जमान के रूप में गंवाया। उन्होंने 14 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। इस दौरान नेपाल के विकेटकीपर ने उनका शानदार कैच लपका। इमाम उल हक और मोहम्मद रिजवान भी नेपाल की शानदार फिल्डिंग का शिकार हुए। इन दोनों को नेपाल ने रनआउट किया। पाकिस्तान ने नेपाल से ऐसी फील्डिंग की उम्मीद नहीं की होगी। लेकिन अपने पहले एशिया कप में मैच में नेपाल के खिलाड़ी पूरी जान लगा रहे हैं।
फखर जमान का कैच
इमाम उल हक का रनआउट
मोहम्मद रिजवान का विकेट
पाकिस्तान और नेपाल के मैच का हाल
पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान ने अभी तक अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। एक ओर से बाबर आजम ने अपना अर्धशतक लगा दिया है। नेपाल की टीम इस मुकाबले में काफी अच्छी स्थिति में नजर आ रही है। वहीं पाकिस्तान की उम्मीदें अभी उनके कप्तान बाबर आजम पर है। पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेले जा रहे एशिया कप के पहले मुकाबले का लाइव स्कोर और अपडेट जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करें।
यह भी पढ़ें
Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के साथ हो गया खेल, जर्सी से हटाया गया उनका नाम
वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो गया ये स्टार खिलाड़ी, टीम को लगा तगड़ा झटका