Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया कप अंक तालिका: टीम इंडिया का जलवा बरकरार, पाकिस्तान को हो गया नुकसान

एशिया कप अंक तालिका: टीम इंडिया का जलवा बरकरार, पाकिस्तान को हो गया नुकसान

India vs Pakistan: पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया को एशिया कप में दो अंक तो मिल ही गए हैं, साथ ही उसका नेट रन भी काफी अच्छा है। पाकिस्तान को करारी हार से नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Sep 15, 2025 12:10 am IST, Updated : Sep 15, 2025 12:14 am IST
suryakumar yadav and shivam dube- India TV Hindi
Image Source : AP सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे

India vs Pakistan: पाकिस्तान को एशिया कप के मुकाबले में हराकर भारतीय टीम ने एक और जीत अपने नाम कर ली है। अब भारत के चार अंक हो गए हैं। ये एशिया कप में भारत की लगातार दूसरी जीत है। भारतीय टीम जहां एक ओर इस वक्त अंक तालिका में टॉप पर है। पाकिस्तान टीम दूसरे नंबर पर जरूर है, लेकिन उसे नेट रन रेट का नुकसान हुआ है। 

भारतीय टीम का नेट रन रेट भी शाानदार

भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है। दो मैचों के बाद भारत के चार अंक हो गए हैं। भारत का नेट रन रेट इस वक्त 4.793 का है। बात अगर पाकिस्तान की करें तो उसे मैच हराने के बाद नुकसान हुआ है। पाकिस्तान के पास इस वक्त महज दो ही अंक हैं और उसका नेट रन रेट 1.649 का है। भारतीय टीम जहां एक ओर सुपर 4 में जगह पक्की कर चुकी है, वहीं पाकिस्तान का मामला अभी अधर में है। अब यूएई बनाम पाकिस्तान मैच से तय होगा कि पाकिस्तानी टीम आगे जाएगी कि नहीं। 

ओमान और यूएई का नहीं खुला खाता

अगर पाकिस्तान ने अपने अगले मैच में पाकिस्तान को हरा दिया तो उसके भी तीन मैचों के बाद चार अंक हो जाएंगे। इससे टीम आगे चली जाएगी, लेकिन रहेगी दूसरे ही नंबर पर। भारत को अपना अगला मैच 19 सितंबर को खेलना है, जब उसका मैच ओमान से होगा। भारतीय टीम उसे जीतकर छह अंक त​क हासिल कर सकता है। हालांकि इस ग्रुप की बाकी दोनों टीमों का अभी तक खाता नहीं खुला है। यूएई और ओमाने एक एक मैच खेला है और उसमें उन्हें हार मिली है। 

ग्रुप बी में दिलचस्प लड़ाई

बात अगर ग्रुप बी करें तो वहां तीन टीमों के दो दो अंक हैं, यानी टक्कर करीबी है। अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने एक एक मैच जीता है। हांगकांग का खाता अभी खाली है। टीम दो के दो मैच हार चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि सुपर 4 में जाने वाली बाकी टीमें कौन सी होंगी। भारतीय टीम तो पहले ही अपनी जगह सुरक्षित कर चुकी है। कुल मिलाकर ऐसा लग रहा है कि आने वाले मैच काफी रोचक होंगे। खास तौर पर पाकिस्तान को सुपर 4 में जाने के लिए जीत जरूरी होगी। अब सोमवार को ओमान और यूएई के बीच मुकाबला खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें 

IND vs PAK: हार के बाद पाकिस्तान की घनघोर ​बेइज्जती, टीम इंडिया ने हाथ भी नहीं मिलाया

पाकिस्तानी कप्तान का चौंकाने वाला फैसला, टीम के लिए सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले प्लेयर को नहीं दी जगह

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement