Monday, April 29, 2024
Advertisement

जस्टिन लैंगर के इस्तीफे पर पहली बार बोले पैट कमिंस, उनकी कोचिंग पर दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने कमिंस की पूर्व खिलाड़ियों ने लैंगर का समर्थन नहीं करने के लिये काफी आलोचना की है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: February 09, 2022 12:27 IST
Nick Hockley, Pat Cummins, Justin Langer, Mitchell Johnson, cricket news, latest updates, Australia - India TV Hindi
Image Source : GETTY Pat Cummins and Justin Langer

Highlights

  • पैट कमिंस का मानना है कि जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलिया से बेहद प्रेम करने वाले लीजैंड है
  • एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने कमिंस की लैंगर का समर्थन नहीं करने के लिये आलोचना हुई थी

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि जस्टिन लैंगर ऑस्ट्रेलिया से बेहद प्रेम करने वाले लीजैंड है और मुख्य कोच के पद से उनकी विदाई का कारण कोचिंग की कड़ी शैली नहीं थी। इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बने कमिंस की पूर्व खिलाड़ियों ने लैंगर का समर्थन नहीं करने के लिये काफी आलोचना की है।

कमिंस ने एक बयान में कहा ,‘‘ जो फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा अभी लिया नहीं गया था, उस पर बोलने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और टीम की स्थिति खराब हो जाती। मैं ऐसा कभी नहीं करता। मेरा मानना है कि ड्रेसिंग रूम की पवित्रता बनी रहनी चाहिये।’’ 

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच आगामी टी20 मैचों की सीरीज को किया गया रद्द

लैंगर ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया। बाद में उन्होंने एक बयान में अपनी शैली के कारण खिलाड़ियों को हुई किसी तरह की समस्या के लिये माफी भी मांगी। 

कमिंस ने कहा ,‘‘ जस्टिन ने स्वीकार किया कि उनकी शैली कड़ी थी और वह थी। उन्होंने खिलाड़ियों और स्टाफ से मांगी भी मांगी। मेरा मानना है कि माफी मांगने की जरूरत नहीं थी।’’ 

यह भी पढ़ें- IND W vs NZ W: एकमात्र टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारत को 18 रन से हराया

उन्होंने कहा ,‘‘ उनकी शैली में कोई दिक्कत नहीं थी क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया और बैगी ग्रीन से बहुत प्यार है। वह आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लीजैंड हैं और उन्होंने टीम के लिये ऊंचे मानदंड कायम किये थे।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement