Sunday, May 05, 2024
Advertisement

WTC फाइनल में विराट कोहली करेंगे कप्तानी? पूर्व हेड कोच ने किया खुलासा

WTC के फाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला खेलने जा रही है। इस मैच को लेकर पूर्व हेड कोच ने एक बड़ी बात कही है।

Rishikesh Singh Written By: Rishikesh Singh
Updated on: April 29, 2023 14:34 IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY विराट कोहली

WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। भारत लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने जा रहा है। 25 अप्रैल को इस मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया था। इस टीम में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है। जबकि रोहित शर्मा टीम के कप्तान हैं। पिछली बार जब टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैपिंयनशिप के लिए क्वालीफाई किया था तब विराट कोहली टीम के कप्तान थे, जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व कोच ने एक बड़ा खुलासा करते हुए एक बात कही है।

विराट पर कही ये बात

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा अगर किन्हीं कारणों से उपलब्ध नहीं रहते हैं तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जैसे बड़े मैचों में विराट कोहली को कप्तानी सौंपी जानी चाहिए। शास्त्री ने आगे कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर स्थगित हुए आखिरी टेस्ट में कप्तानी के लिए कोहली को कहना चाहिए था चूंकि रोहित उस मैच के लिए उपलब्ध नहीं थे। 

क्या बोले शास्त्री 

शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा कि ऐसे बड़े मैच के लिए मैं चाहूंगा कि रोहित फिट रहें क्योंकि वह कप्तान हैं। लेकिन अगर किन्हीं कारणों से वह नहीं खेल पाते हैं तो भारतीय टीम को उस दिशा में सोचना चाहिए। उनसे पूछा गया था कि रोहित के नहीं खेलने पर क्या कोहली को टीम की कप्तानी करनी चाहिए। शास्त्री ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भी ऐसा ही किया जाना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा कि रोहित के चोटिल होने पर मुझे लगा था कि विराट कप्तान होंगे। अगर मैं कोच होता तो यही सुझाव देता। मुझे यकीन है कि राहुल (द्रविड़) ने भी यही दिया होगा। मेरी उससे बात नहीं हुई है। विराट की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई थी। 

IPL में कर रहे हैं कप्तानी

फाफ डु प्लेसिस के चोटिल होने के कारण कोहली इस समय आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी भी कर रहे हैं। डु प्लेसी इंपैक्ट खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं। शास्त्री ने इस पर कहा कि वह अपने खेल का पूरा मजा ले रहे हैं। पिछले साल जब हम बात कर रहे थे कि क्या उन्हें ब्रेक की जरूरत है या नहीं है। उसके कंधों पर मानों पूरी दुनिया का बोझ था लेकिन अब वह ऊर्जा, आनंद और उत्साह फिर लौट आया है जिसे देखकर अच्छा लग रहा है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement