क्रिकेट की दुनिया में कहा जाता है कि जो रिकॉर्ड बनता है, वो टूटता भी है, लेकिन उस रिकॉर्ड की उम्र कितनी है, ये मायने रखता है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब से करीब 90 साल पहले एक महारिकॉर्ड बना था, जो अब तक टूटा नहीं है। लेकिन अब लगता है कि भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के आखिरी मुकाबले में ये टूट जाएगा। हम बात कर रहे हैं डॉन ब्रेडमैन के एक बहुत बड़े कीर्तिमान की।
डॉन ब्रैडमैन ने एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम पर है। उन्होंने साल 1937 में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 810 रन ठोक दिए थे। उस सीरीज में ब्रैडमैन ने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया था। उनके नाम एक दोहरा शतक भी रहा। जब उन्होंने 270 रन बना दिए थे। उस सीरीज में ब्रैडमैन का औसत 90 का रहा था। तब से लेकर अब तक करीब 90 साल का वक्त गुजर गया है। कई कप्तान इस रिकॉर्ड के करीब तो पहुंचे, इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाए।
ग्राहम गूच पहुंचे थे करीब, लेकिन आखिर में चूक गए
वैसे डॉन ब्रेडमैन के इस रिकॉर्ड के सबसे करीब इंग्लैंड के ही ग्राहम गूच आए थे। उस सीरीज में भी अगर पांच मुकाबले होते ये कीर्तिमान अब से 35 साल पहले ही ध्वस्त हो गया होता। उस साल ग्राहम गूच ने भारत के खिलाफ सीरीज में 752 रन बना दिए थे। हालांकि जहां एक ओर ब्रैडमैन को पांच मुकाबलों की 9 पारियां मिली थी, वहीं ग्राहम गूच को तीन मैचों की 6 ही पारियां मिल पाईं। अगर इस सीरीज में भी कहीं पांच मुकाबले होते तो फिर ब्रैडमैन तभी पीछे रह गए होते।
इस बार टूट सकता है डॉन का रिकॉर्ड
ग्राहम गूच ने उस साल तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए थे। ग्राहम गूच ने 333 रनों की बेहतरीन पारी भी इसी सीरीज के दौरान खेली थी, जो अभी तक यादगार है। यही वो खिलाड़ी और वक्त था, जब लगा कि डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड टूट जाएगा, लेकिन उस साल ऐसा कुछ नहीं हो पाया। लेकिन अब फिर से रिकॉर्ड टूटने के आसार नजर आ रहे हैं।
शुभमन गिल कर सकते हैं अनोखा कारनामा
शुभमन गिल इस सीरीज में कप्तान के तौर पर चार मैचों की आठ पारियों में 722 रन बना चुके हैं। वे अगर 811 रन बना देते हैं तो 90 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त हो जाएगा। हालांकि ब्रैडमैन तक पहुंचने के लिए गिल को पहले भारत के सुनील गावस्कर को पीछे करना होगा। भारत के लिए टेस्ट में कप्तानी करते हुए सबसे ज्यादा रन सुनील गावस्कर ने साल 1979 में बनाए थे। उस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए गावस्कर ने छह मैचों की सीरीज के 9 मैचों में 732 रन बना दिए थे। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या शुभमन गिल रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या फिर करीब पहुंचकर चूक जाते हैं।