Friday, January 16, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. चीन की टीम पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान पर उतरी, हो गई जमानत जब्‍त

चीन की टीम पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान पर उतरी, हो गई जमानत जब्‍त

चीन की टीम पहली बार इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए उतरी और उसी में इतनी गजब बेइज्‍जती हुई कि इसे सालों तक याद रखा जाएगा।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jul 26, 2023 06:34 pm IST, Updated : Jul 26, 2023 06:34 pm IST
China vs Malaysia- India TV Hindi
Image Source : @MALAYSIACRICKET China vs Malaysia

China vs Malaysia : एशिया में जब क्रिकेट की बात की जाती है तो उसमें पहला नाम भारत का आता है। इसके बाद पाकिस्‍तान, बांग्‍लादेश, अफगानिस्‍तान, श्रीलंका जैसी टीमों की भी बात खूब की जाती है। इसके अलावा बाकी देश भी क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन चीन का नाम कम से कम क्रिकेट में नहीं लिया जाता। इस बार एशियन गेम्‍स यानी एशियाड का आयोजन चीन में होना है और इसमें क्रिकेट को भी शामिल किया गया है। भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमें इसमें खेलने के लिए जाएंगी। अब चीन में क्रिकेट होगा तो फिर मेजबान ही इससे दूर ऐसे कैसे हो सकता है। इस बीच चीन ने आखिरकार अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेल ही लिया। खेल तो लिया, लेकिन पहले ही मैच में ऐसी फजीहत हुई कि चीन सालों तक शायद इसे याद रखेगा। 

चीन की टीम पहली बार खेला टी20 इंटरनेशनल मैच 

दरअसल इस वक्‍त टी20 विश्‍व कप 2024 के लिए सब- रीजनल क्‍वालीफायर चल रहे हैं। इसमें एशिया बी क्‍वालीफायर के लिए चीन भी अपनी दावेदारी पेश कर रहा है। इसी के तहत चीन और मलेशिया के बीच टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया। इसमें चीन की टीम जब पहले बल्‍लेबाजी के लिए उतरी तो पूरी टीम 11.2 ओवर में 23 रन ही आउट हो गई। इसके बाद जब मलेशिया की टीम इस स्‍कोर को चेज करने  के लिए मैदान में उतरी तो केवल 4.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया। चीन की पारी की खास बात ये रही कि एक भी बल्‍लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। टीम के लिए एक सलामी बल्‍लेबाज ने सात रन बनाए जो सबसे ज्‍यादा थे। इसके बाद जो सबसे ज्‍यादा रन बने वो पांच थे और ये किसी बल्‍लेबाज ने नहीं, बल्कि एक्‍स्‍ट्रा के थे। चीन के 11 में से सात बल्‍लेबाज शून्‍य पर आउट हुए, यानी उन्‍हें खाता भी खोलने का मौका नहीं मिला। इस मैच में अपने प्रदर्शन को देखकर चीन को ये तो पता चल ही गया होगा कि क्रिकेट कैसे खेल है और इसमें वे अभी काफी पीछे हैं। 

चीन में होगा एशियाड का आयोजन, टीम इंडिया में भी खेलेगी मैच 
चलिए अब जरा एशियन गेम्‍स यानी एशियाड की बात कर ली जाए। इस बार जो टीमें क्रिकेट में खेलती हुई नजर आएंगी, उसमें भारत के अलावा चीन, पाकिस्‍तान, श्रीलंका, बांग्‍लादेश, अफगानिस्‍तान, यूएई, नेपाल, हांगकांग, ओमान मलेशिया, कतर, कुबैत, बहरीन, सउदी अरेबिया, सिंगापुर इंडेनेशिया, भुटान शामिल हैं। वहीं भारत, पाकिस्‍तान, श्रीलंका और बांग्‍लादेश को सीधे क्‍वार्टर फाइनल में एंट्री मिली है, क्‍योंकि ये टीमें आईसीसी की रैंकिंग में अच्‍छी स्थिति में हैं। अब देखना होगा कि चीन की टीम जब एशिया की बाकी टीमों से भिड़ेगी तो एशियन गेम्‍स में कैसा प्रदर्शन करती है। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement