Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पाकिस्तान को मिली बांग्लादेश टीम से शर्मनाक हार, वर्ल्ड कप की Points Table में हुआ ये बदलाव

पाकिस्तान को मिली बांग्लादेश टीम से शर्मनाक हार, वर्ल्ड कप की Points Table में हुआ ये बदलाव

PAK W vs BAN W: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम का आगाज काफी शर्मनाक देखने को मिला है, जिसमें उन्हें बांग्लादेश महिला टीम के खिलाफ टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में 7 विकेट से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Oct 02, 2025 09:40 pm IST, Updated : Oct 02, 2025 09:40 pm IST
PAK vs BAN Womens World Cup Match- India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच

आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का तीसरा मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच में खेला गया। सभी फैंस को उम्मीद थी कि इस मुकाबले में रोमांच देखने को मिलेगा, लेकिन पाकिस्तानी महिला टीम की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में काफी निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें उन्हें 7 विकेट से एकतरफा हार मिली। इस मैच में पाकिस्तानी महिला टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन वह 129 रनों के स्कोर पर सिमट गई, जिसके बाद बांग्लादेश महिला टीम ने इस टारगेट को 31.1 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में भी अपना खाता खोल लिया।

बांग्लादेश जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहुंचा दूसरे नंबर पर

अब तक आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में कुल 6 टीमों ने एक-एक मैच खेल लिया है, जिसके बाद प्वाइंट्स टेबल की टीमों की स्थिति को देखा जाए तो उसमें डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया जहां पहले नंबर पर काबिज है तो वहीं बांग्लादेश की टीम दूसरे नंबर पर है, जबकि भारतीय महिला टीम तीसरे नंबर पर आ गई है। तीनों टीमों के अभी 2-2 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट की भूमिका यहां अहम देखने को मिल रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेट रनरेट जहां 1.780 का है तो वहीं बांग्लादेश का 1.623 का जबकि भारतीय महिला टीम का 1.255 का नेट रनरेट है। ऐसे में टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ सभी टीमों के लिए टॉप-4 में जगह बनाने के लिए नेट रनरेट काफी अहम रहने वाला है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम अंतिम 2 पायदान पर

महिला वनडे वर्ल्ड कप में अब तक जहां साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीम ने एक भी मुकाबला नहीं खेला है, तो वहीं प्वाइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिनको अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं 7वें नंबर पर पाकिस्तान महिला टीम है जिनके लिए टूर्नामेंट में आगे की राह अब और कठिन होने वाली है, जबकि छठे नंबर श्रीलंका की टीम है। पाकिस्तान महिला टीम को अब अपना दूसरा मैच 5 अक्टूबर को भारतीय महिला टीम के खिलाफ खेलना है, जिसमें ये मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें

ICC ने अब लिए पाकिस्तान टीम के मजे, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया ऐसा VIDEO आप भी रह जाएंगे हैरान

मैच हारने में भारतीय टीम के बराबर पहुंची न्यूजीलैंड की टीम, Women World Cup में हुआ खराब काम

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement