IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज हो गया है। टीम इंडिया पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला ODI मैच खेल रही है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच से लंबे समय बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी हुई, जिसका फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, फैंस को उस समय तगड़ा झटका लगा जब विराट कोहली और रोहित शर्मा सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए।
रोहित-कोहली ने किया निराश
मिचेल का पहले गेंदबाज करने का फैसला सही साबित हुआ क्योंकि भारतीय टीम को रोहित शर्मा के रूप में चौथे ओवर में ही बड़ा विकेट मिल गया। रोहित सिर्फ 8 रन बना सके। रोहित की तुलना में विराट कोहली का प्रदर्शन और ज्यादा खराब रहा। कोहली 8 गेंदों का सामना करने के बावजूद अपना खाता नहीं खोल पाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया में वो हो गया जो आज से पहले कभी नहीं हुआ था। दरअसल, विराट कोहली ODI में पहली बार डक पर आउट होकर पवेलियन लौटे। विराट ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का शिकार बने।
स्टार्क के जाल में फंसे विराट
मिचेल स्टार्क ने 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर विराट कोहली को चलता किया। स्टार्क ने बहुत ही चालाकी से विराट कोहली को आउट किया क्योंकि इस ओवर से पहले 5वें ओवर में जब विराट ने स्टार्क का सामना किया था तो वह ओवर में एक भी रन नहीं बना पाए थे। स्टार्क का ये ओवर मेडन साबित हुआ था। इसके बाद जब विराट स्टार्क के अगले ओवर का सामना करने आए तो पहली ही गेंद पर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए।
कूपर कोनोली ने लपका शानदार कैच
विराट ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ गेंद को शरीर से दूर खेलने गए और गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया। गेंद बल्ले से लगकर बैकवर्ड प्वाइंट की बायीं ओर गई जिसे कूपर कोनोली ने हवा में तैरते हुए लपक लिया। इस तरह विराट कोहली के कमबैक पर पानी फिर गया। रोहित और विराट के बाद कप्तान गिल भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए और बतौर कप्तान पहले ही मैच में फेल हो गए। गिल 8 रन बनाकर नाथन एलिस का शिकार बने।
गौरतलब है कि विराट कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 से 7वें स्थान पर रहने वाले बल्लेबाजों में 39 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं, उनके बाद रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर का स्थान है। रोहित और सचिन के नाम 34-34 डक दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान में होने वाली ट्राई सीरीज में अफगानिस्तान की जगह लेगी ये टीम, हुआ ऐलान; जानें पूरा शेड्यूल
इस शख्स की दुल्हनियां बनने जा रही हैं स्मृति मंधाना, होने वाले पति ने दिया खास अपडेट