India vs England Playing XI: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अब भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। अभी तक टीम इंडिया ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बाद भी इंग्लैंड ने सीरीज में बढ़त बना रखी है। भारतीय टीम अब सीरीज जीत तो नहीं सकती, लेकिन उसके पास इसे बराबर करने का मौका जरूर है। इस बीच संभावना ये भी है कि आखिरी टेस्ट में कई सारे बदलाव प्लेइंग इलेवन में देखने के लिए मिल सकते हैं। अभी तक जो जानकारी हाथ लगी है, उसके हिसाब से तीन से चार बदलाव होने की पूरी संभावना है।
31 जुलाई को द ओवल में खेला जाएगा आखिरी मैच
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का पांचवां मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा। इस बीच भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो टॉप तीन चार बल्लेबाजों में कुछ भी बदलाव होने की संभावना नजर नहीं आती है। सलामी जोड़ी के तौर पर एक बार फिर से यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल नजर आएंगे। दोनों ने बीच बीच में अच्छा प्रदर्शन अपनी टीम के लिए किया है। तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन को ही मौका दिया जाएगा। चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में सुदर्शन भले ही पहली ही बॉल पर शून्य पर आउट होकर चले गए हों, लेकिन इससे पहले उन्होंने उसी मैच की पहली पारी में अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की थी।
नंबर चार पर ही खेलेंगे कप्तान शुभमन गिल
कप्तान शुभमन गिल की नंबर चार की कुर्सी बरकरार रहेगी। भारतीय टीम का प्रदर्शन इस सीरीज में मिलाजुला रहा है, लेकिन कप्तान शुभमन गिल के बल्ले ने जमकर आग उगली है। वे खूब रन बना रहे हैं और नए रिकॉर्ड बनाते चले जा रहे हैं। आखिरी मैच में भी उनके निशाने पर कई सारे कीर्तिमान होंगे। यानी पहले टॉप 4 में तो कोई भी बदलाव होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। इसके बाद कई सारे परिवर्तन होंगे।
पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मिल सकता है मौका
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हैं और वे पहले ही इस मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह हालांकि जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि मैच में ध्रुव जुरेल खेलते हुए दिखाई दें। इसके बाद रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर का अगला मैच खेलना करीब करीब पक्का है। कुलदीप यादव को इस मैच में मौका मिलने की पूरी संभावना है। वहीं आकाश दीप को लेकर खबर है कि वे अब अपनी चोट से उबर चुके हैं और खेल सकते हैं। जसप्रीत बुमराह अगले मैच में आराम कर सकते हैं और उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिलने की काफी ज्यादा संभावना नजर आती है।
टीम में तीन से चार बदलाव होने की संभावना
अब अगर संक्षेप में समझें तो अगले मैच की प्लेइंग इलेवन में कम से कम चार बदलाव नजर आ सकते हैं। जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत और अंशुल कम्बोज अगला मैच नहीं खेलेंगे। उनकी जगह आकाश दीप, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल और अर्शदीप सिंह को मौका मिलने की संभावना नजर आती है। हालांकि इस पर आखिरी मोहर तभी लगेगी, जब 31 जुलाई को कप्तान शुभमन गिल टॉस के बाद अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे।
पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह