India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज जारी है। अब तक चार टेस्ट हो चुके हैं और अब बारी आखिरी यानी पांचवें मैच की है। जो 31 जुलाई से शुरू होगा। ये मैच द ओवल में खेला जाएगा। सीरीज का ये मुकाबला काफी अहम है, क्योंकि इसी से तय होगा कि सीरीज किस ओर जाएगी। इस बीच ये तय हो गया है कि अगले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन जरूर बदलेगी। तो कौन होगा बाहर और किसकी होगी एंट्री, चलिए समझते हैं।
ऋषभ पंत आखिरी टेस्ट से हो चुके हैं बाहर
दरअसल चौथे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। बाद में पता चला कि उनके पैर में फ्रेक्चर है। हालांकि इसके बाद भी उन्होंने बाद में आकर बल्लेबाजी की, लेकिन इतना तो तय था कि अगर दूसरी पारी में बल्लेबाजी आई तो पंत नहीं आएंगे। हालांकि रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की जुझारू पारी की बदौलत मैच ड्रॉ हो गया। इसलिए पंत की ज्यादा जरूरत भी नहीं पड़ी है। इस बीच ये भी तय हो गया कि पंत अब अगला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई ने इसका ऐलान भी कर दिया है। पंत की जगह अगले टेस्ट में जगदीशन लेंगे, लेकिन वे भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे, ये कहना अभी मुश्किल है।
बल्लेबाजी में होगी ध्रुव जुरेल की असली परीक्षा
ऋषभ पंत जब चोटिल होकर मैदान से बाहर गए तो उनकी जगह कीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल ने संभाली थी। यानी अब जब पंत अगले मैच से बाहर हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि ध्रुव जुरेल अगले टेस्ट में कीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। अभी तक जुरेल कीपिंग तो बढ़िया कर रहे हैं, लेकिन क्या वे बल्लेबाजी में भी वही काम कर पाएंगे, जो पंत कर रहे थे, ये देखना दिलचस्प होगा। हालांकि चौथे और पांचवें टेस्ट में ज्यादा अंतर नहीं है, इसलिए जो भी हो, फैसला जल्द लेना होगा।
आखिरी मैच भी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद
सीरीज का आखिरी मैच 31 जुलाई से होगा, जो द ओवल में खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया के पास मौका होगा कि सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया जाए, वहीं इंग्लैंड की टीम अगर मैच ड्रॉ भी करा ले गई तो भी उनका काम बन जाएगा और वे सीरीज विजेता बन जाएंगे। अगला मैच भी काफी अहम होगा। उम्मीद की जानी चाहिए कि जैसे पहले चार मैच पूरे पांच दिन तक चले हैं और आखिरी सेशन में पता चला कि मैच का परिणाम क्या होगा, ऐसा ही कुछ रोमांच अगले मैच में भी देखने को मिलेगा।