India W vs Sri Lanka W: महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज हो चुका है। पहले ही दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम मैदान में उतरी। टीम की शुरुआत काफी खराब रही। बीच में टीम ने संभलने की कोशिश की, लेकिन उसके बाद अचानक कुछ ऐसा हुआ कि गाड़ी पटरी से उतर गई। टीम का स्कोर 120 रन पर दो विकेट था, उस वक्त लग रहा था कि मैच में टीम इंडिया बड़ा स्कोर बनाने में कामयब हो जाएगी, लेकिन कुछ ही गेंदों के अंतराल पर लगातार चार विकेट गिरने से भारत की हालत पतली हो गई। कप्तान हरमनप्रीत कौर भी कुछ खास नहीं कर पाईं।
श्रीलंका के सामने नहीं चला स्मृति मंधाना का बल्ला
महिला वनडे विश्व कप में पहला मैच भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बच खेला गया। श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुला लिया। भारतीय टीम का स्कोर जब केवल 14 रन था, तभी स्मृति मंधाना केवल आठ रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हालांकि बीच में बारिश आई और मैच को काफी देर तक रोकना पड़ा। जब मुकाबला दोबारा शुरू हुआ उसे 50 ओवर से घटकर 48 ओवर का कर दिया गया। प्रतिका रावल और हरलीन देवल के बीच एक छोटी सी साझेदारी हुई।
अचानक गिर गए भारत के चार विकेट
भारतीय टीम का स्कोर जब 81 रन था, तभी प्रतिका रावल आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी के लिए मैदान में आईं। टीम का स्कोर जब 120 रन था, तब हरलीन देवल भी चलती बनीं। लेकिन यहीं से लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ। कप्तान हरमनप्रीत कौर 19 बॉल पर 21 रन बनाकर आउट हो गईं। जेमिमा रोड्रिग्स तो अपना खाता भी नहीं खोल पाईं और पहली ही बॉल पर आउट हो गईं। जो टीम इंडिया 120 रन पर दो ही विकेट गवां कर खेल रही थी, उसका स्कोर अचानक 124 पर छह विकेट हो गया।
5 अक्टूबर को भारतीय टीम को पाकिस्तान से भिड़ना है
अभी तो विश्व कप का आगाज हुआ है और पहला ही मैच खेला जा रहा है। इसी में अगर टीम का प्रदर्शन ऐसा है तो आगे क्या होगा, ये समझा जा सकता है। इस मैच के बाद टीम इंडिया को 5 अक्टूबर को पाकिस्तान की महिला टीम से भी भिड़ना है। ये मैच कोलंबो में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने ज्यादातर मैच भारत में ही खेलेगी, इसलिए उसके पास खिताब जीतने का अच्छा मौका है, लेकिन जिस तरह का आगाज टीम ने किया है, उससे नहीं लगता कि टीम विश्व कप जीतने की दावेदार है।
यह भी पढ़ें
IND vs WI: सोनी नहीं इस चैनल पर दिखाई देगी भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज, नोट कर लीजिए मैच की टाइमिंग
एशिया कप के हीरो तिलक वर्मा का भारत लौटने पर बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान हमारे सामने टिकने लायक नहीं