IPL 2023 Auction Update : टी20 विश्व कप 2022 के तुरंत बाद आईपीएल 2023 की गहमा गहमी शुरू हो जाएगी। 13 नवंबर को विश्व कप का फाइनल है और 15 नवंबर की शाम तक साफ हो जाएगा कि आईपीएल की दस टीमों ने किस खिलाड़ी को रिटेन किया और किसे रिलीज कर दिया है। इसके बाद बीसीसीआई इस बात की तैयारी करेगा कि ऑक्शन कब कराया जाए। इस बार आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन होना है और हो सकता है इसे भारत से बाहर भी आयोजित किया जाए। माना जा रहा कि दिसंबर के बीच में किसी भी तारीख को मिनी ऑक्शन हो जाएगा। इस बीच संभावना है कि मार्च के आखिर से लेकर अप्रैल से पहले हफ्ते में आईपीएल का अगला सीजन शुरू हो जाए। जब मिनी ऑक्शन होगा तो पंजाब किंग्स की टीम को सबसे ज्यादा फायदा होने की संभावना जताई जा रही है, वहीं लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम को नुकसान हो सकता है। चलिए आपको समझाते हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है।

आईपीएल की किस टीम के पास कितनी रकम है बाकी
दरअसल जब आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन हुआ था, तब सभी टीमों के पर्स में 90 करोड़ रुपये थे, जिससे टीमों को अपने अपने खिलाड़ियों को खरीदना था। जब साल 2018 में मेगा ऑक्शन हुआ था, तब रकम 80 करोड़ रुपये थी, जिसमें दस करोड़ की बढ़ोत्तरी की गई थी। इसके बाद टीमों ने मेगा ऑक्शन में अपनी अपनी खरीदारी की। लखनऊ सुपरजाएंट्स ऐसी अकेली टीम थी, जिसने अपनी पूरी रकम ऑक्शन में खर्च कर दी और आज की तारीख में उनके पास एक भी पैसा नहीं बचा है, यानी पर्स खाली है। वहीं पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा रकम बाकी है। पंजाब किंग्स ने पिछले साल 3.45 करोड़ रुपये बचा लिए थे। वहीं दूसरे नंबर पर एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स है, जिसके पास 2.95 करोड़ रुपये बाकी हैं। आरसीबी के पास 1.55 करोड़ रुपये तो राजस्थान रॉयल्स के पास भी 90 लाख रुपये बाकी हैं, और कोलकाता नाइटराइडर्स के पास 45 लाख रुपये बाकी हैं। बाकी टीमों के पास की रकम बाकी है, लेकिन ये काफी छोटी है।

रिलीज किए गए और नए खिलाड़ियों की लगेगी मिनी ऑक्शन में बोली
आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन से पहले खबरें इस तरह की आ रही हैं कि इस बार पर्स कुछ बढ़ा दिया जाएगा, यानी से रकम पांच करोड़ तक बढ़ सकते हैं। टीमों के पास जो पिछले साल का बाकी है, उसमें ये नई रकम जुड़ जाएगी और उसके बाद दिसंबर में ऑक्शन का मंच सजेगा, जिसमें दुनियाभर के खिलाड़ियों की बोली लगेगी। जो टीम ज्यादा बोली लगाएगी, वो उस खिलाड़ी के खरीद लेगी, यानी साफ है कि जिस टीम के पास पैसे ज्यादा होंगे, वे अपने पसंदीदा खिलाड़ी के लिए ज्यादा बोली लगाने की स्थिति में हागीे। इतना नहीं, टीमें 15 नवंबर तक जिन खिलाड़ियों को रिलीज करेंगी, उसकी रकम भी उनके खाते में जुड़ जाएगी। 15 नवंबर की शाम तक करीब करीब तय हो जाएगा कि जब ऑक्शन होगा तो कौन सी टीम कितनी रकम के साथ ऑक्शन के मैदान में उतरेगी। ऐसे में ऑक्शन का मंच भी किसी रणभूमि से कम नहीं होगा।
किस टीम के पास पर्स में कितना है पैसा
पंजाब किंग्स: 3.45 करोड़
लखनऊ सुपर जायंट्स: 0
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 1.55 करोड़
राजस्थान रॉयल्स: 95 लाख
कोलकाता नाइट राइडर्स: 45 लाख
चेन्नई सुपर किंग्स: 2.95 करोड़
गुजरात टाइटंस: 15 लाख
मुंबई इंडियंस: 10 लाख
सनराइजर्स हैदराबाद: 10 लाख
दिल्ली कैपिटल्स: 10 लाख