Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. DC से मिली हार के बाद बहाना बनाने लगे ऋषभ पंत, टॉस और पिच को लेकर कह दी ऐसी बात

DC से मिली हार के बाद बहाना बनाने लगे ऋषभ पंत, टॉस और पिच को लेकर कह दी ऐसी बात

आईपीएल 2025 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आठ विकेट से करारी मात दी। दिल्ली की तरफ से अभिषेक पोरेल और केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाया।

Written By: Hitesh Jha
Published : Apr 23, 2025 07:06 am IST, Updated : Apr 23, 2025 07:06 am IST
Rishabh Pant- India TV Hindi
Image Source : PTI ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के 40वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जवाब में दिल्ली ने इस लक्ष्य को 17.5 ओवर में 8 विकेट रहते हासिल कर लिया। मुकाबले के बाद LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने बताया कि उनकी टीम को इस मैच में हार क्यों मिली।

हार के बाद ऋषभ पंत ने क्या कहा?

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में ऋषभ पंत ने कहा कि इस मैच में टॉस ने अहम भूमिका निभाई। पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को पिच से काफी मदद मिल रही है। लखनऊ में अक्सर ऐसा देखने को मिलता है, मैच आगे बढ़ने के साथ पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होती जाती है। पंत ने आगे कहा कि मैच इसी तरह चलता है और वह इसके लिए कोई बहाना नहीं बना सकते हैं। पंत ने यह भी बताया कि यहां दूसरी पारी में बल्लेबाजी आसान हो जाती है। LSG के कप्तान ने आगे कहा कि उनकी टीम को पता था कि उन्होंने 20 रन कम बनाए हैं।

नंबर 7 पर बैटिंग करने को लेकर पंत ने किया खुलासा

इस मैच में ऋषभ पंत नंबर 7 बैटिंग करने उतरे और उन्होंने खुद से पहले अब्दुल समद को बैटिंग के लिए भेजा। उनके इस फैसले की काफी आलोचना भी हो रही है। मैच के बाद पंत ने इस फैसले के पीछे की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि वह परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहते थे। उन्होंने अब्दुल समद को ऐसी स्थिति में पिच का फायदा उठाने के लिए भेजा था। डेविड मिलर के क्रीज पर जाने के बाद भी रन गति में तेजी नहीं आई। इन चीजों को देखते हुए एक अच्छा कॉम्बिनेशन बनाना होगा। बता दें कि पिछले कुछ मैचों में अब्दुल समद आखिरी के ओवरों में तेजी से रन बना रहे थे। लेकिन इस मैच में वो ऐसा करने में नाकाम रहे। वह आठ गेंदों में मात्र दो रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हो गए। अब्दुल समद को ऊपर भेजने का पंत का फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ।

यह भी पढ़ें

लखनऊ की हार का सबसे बड़ा विलेन है ये खिलाड़ी, हीरो ही बन गया जीरो

KL की धमाकेदार पारी से बन गया संजीव गोयनका का मुंह, मैच के बाद राहुल ने बेरुखी से मिलाया हाथ, Video वायरल

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement