Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SRH vs DC: ऐसी हो सकती है SRH की Playing XI, क्या कप्तान कमिंस करेंगे कोई बदलाव

SRH vs DC: ऐसी हो सकती है SRH की Playing XI, क्या कप्तान कमिंस करेंगे कोई बदलाव

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक 10 मैचों में से सिर्फ तीन मैच जीते हैं और 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है।

Written By: Hitesh Jha
Published : May 05, 2025 06:12 am IST, Updated : May 05, 2025 06:33 am IST
Sunrisers Hyderabad- India TV Hindi
Image Source : PTI सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाना है। यह मैच 5 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। पैट कमिंस एंड कंपनी को प्लेऑफ की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा। इस बीच, आइए आपको बताते हैं कि दिल्ली के खिलाफ मैच के लिए SRH की संभावित बेस्ट प्लेइंग 11 क्या रहेगी। 

ज्यादा बदलाव नहीं करेगी पैट कमिंस की टीम

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में अपने प्लेइंग 11 में शायद ही बड़ा बदलाव करते हुए दिखे। हर मैच की तरह इस मुकाबले में भी ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं। जबकि ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा जैसे बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर में नजर आएंगे। वहीं, फिनिशिंग टच देने की जिम्मेदारी नीतीश कुमार रेड्डी और कप्तान पैट कमिंस पर रहेगी। 

गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में हैदराबाद के सारे गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए थे। जयदेव उनादकट ने तीन विकेट चटकाए थे, लेकिन चार ओवर में 35 रन खर्चे थे। इनके अलावा पैट कमिंस, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी और मोहम्मद शमी ने अपने स्पैल में 40 रन से ज्यादा दिए थे। दिल्ली के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करने के लिए गेंदबाजों को कसी हुई गेंदबाजी करनी होगी। ऐसे में कप्तान पैट कमिंस इस मैच में शायद किसी भी नए खिलाड़ी को मौका देते हुए नजर नहीं आएंगे।

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11ः 

अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नितीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी

इम्पैक्ट सब- मोहम्मद शमी

पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है सनराइजर्स हैदराबाद 

सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 रन से हार झेलनी पड़ी थी। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदों में 74 रन की पारी खेली थी, लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा पाए थे। टीम ने अब तक 10 मैचों में से सिर्फ तीन मैच जीते हैं और 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। उनके लिए यहां से अब हर मैच करो या मरो वाला है।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement