Sunday, May 05, 2024
Advertisement

IPL 2022: कप्तान संजू सैमसन ने बताया, मेगा ऑक्शन के लिए क्या है राजस्थान रॉयल्स की रणनीति

पूर्व चैंपियन टीम ने सैमसन के अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में रिटेन किया है।

Bhasha Reported by: Bhasha
Updated on: February 10, 2022 17:04 IST
IPL 2022 Auction,IPL 2022 Auction Live,IPL 2022 Auction Live Updates,IPL Auction LIVE,IPL 2022 Aucti- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Sanju samson

Highlights

  • संजू सैमसन अगले पांच साल के लिए सही खिलाड़ियों को चुनकर मजबूत आधार बनाना चाहते हैं
  • राजस्थान रॉयल्स फ्रैंचाइजी शनिवार और रविवार प्रस्तावित नीलामी में 62 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आगामी नीलामी उनकी टीम लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वे अगले पांच साल के लिए सही खिलाड़ियों को चुनकर मजबूत आधार बनाना चाहते हैं। लीग की शुरुआती सीजन की चैम्पियन बनी रॉयल्स फ्रैंचाइजी शनिवार और रविवार प्रस्तावित नीलामी में 62 करोड़ रुपये के साथ उतरेगी। 

पूर्व चैंपियन ने सैमसन के अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर और भारत के युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में रिटेन (बरकरार रखा) किया है। मीडिया विज्ञप्ति में सैमसन ने कहा, ‘‘ यह नीलामी वास्तव में महत्वपूर्ण है क्योंकि हम जानते हैं कि हम अगले पांच-छह वर्षों के लिए अपना आधार तैयार कर सकते हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- IPL 2022 Mega Auction: डेविड वॉर्नर समेत इन विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकता है बड़ा दांव

उन्होंने कहा, ‘‘ इसलिए हम नीलामी में शामिल सभी खिलाड़ियों पर नजर रखें है। हम ऐसे खिलाड़ियों को जोड़ना चाहते है जो फ्रेंचाइजी की दृष्टिकोण को समझे और हमारी टीम को शीर्ष पर वापस ले जाने में मदद कर सकते हैं।’’ 

अब तक की नीलामी में राजस्थान की टीम ऐसे खिलाड़ियों पर दांव लगाने के लिए जानी जाती रही है जो भले ही बड़े सितारे ना हो लेकिन टीम के लिए शानदार योगदान देने की क्षमता रखते है। फ्रेंचाइजी के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कहा, ‘‘ हमने विस्तृत तौर पर विश्लेषणात्मक आकलन किये है।  खिलाड़ियों पर एकत्रित की गई जानकारी हमारे डाटाबेस मे है।’’ 

यह भी पढ़ें- IND v WI: तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने के उरादे से उतरेगा भारत

श्रीलंका के इस पूर्व दिग्गज ने कहा, ‘‘ हम एक मजबूत विश्लेषणात्मक प्रक्रिया के साथ अपनी डेटा को और दुरूस्त कर रहे है। यह वास्तव में काफी व्यापक प्रक्रिया है।’’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement