Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. PBKS vs RCB IPL Final: बारिश से धुला मुकाबला तो कौन बनेगा चैंपियन?

PBKS vs RCB IPL Final: बारिश से धुला मुकाबला तो कौन बनेगा चैंपियन?

IPL Final: आईपीएल फाइनल पर बारिश का साया है, 3 जून को अहमदबाद में बारिश की आशंका है। अगर ऐसा हुआ तो फिर क्या होगा, बीसीसीआई ने क्या प्लान बनाया है, कितनी देर तक मुकाबला होगा, इन सभी सवालों के जवाब जान लीजिए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 02, 2025 06:35 pm IST, Updated : Jun 02, 2025 06:35 pm IST
rajat patidar and shreyas iyer- India TV Hindi
Image Source : PTI रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर

IPL Final PBKS vs RCB: आईपीएल फाइनल का अब बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। खास बात ये है कि कई साल बाद ऐसा मौका आ रहा है कि फाइनल चाहे कोई भी टीम जीते, नया चैंपियन मिलना तय है। आरसीबी और पंजाब किंग्स की टीमें पहले सीजन से आईपीएल खेल रही हैं, लेकिन अभी तक उनके नसीब में ट्रॉफी नहीं आई है। इस बार भी एक टीम इससे महरूम रह जाएगी, वहीं एक टीम पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल करेगी। हालांकि तीन जून को अहमदाबाद में बारिश के चांस हैं, इसलिए हो सकता है कि मुकाबले में बाधा आए। अगर मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया तो ट्रॉफी किसे दी जाएगी, चलिए जरा समझते हैं। 

पहली बार खिताब जीतने की होगी जंग

आरसीबी की कप्तानी भले ही इस बार रजत पाटीदार कर रहे हों, लेकिन इस टीम की असली पहचान विराट कोहली से है। दुनियाभर में कई खिताब जीत चुके कोहली को पहली आईपीएल ट्रॉफी का इंतजार है। वहीं श्रेयस अय्यर की कोशिश होगी कि बैक टू बैक दो बार खिताब जीतकर इतिहास रचने का काम किया जाए। पिछली बार वे केकेआर के कप्तान थे, इस बार पंजाब की कमान उनके हाथ में है। 

आईपीएल फाइनल के दिन कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम?

इस बीच अगर तीन जून को अहमदाबाद के मौसम की बात की जाए तो अभी की जानकारी के अनुसार शाम को बारिश हो सकती है और ये खेल खराब कर सकती है। हालांकि ऐसा नहीं लग रहा है कि मैच के वक्त में बारिश होती रहेगी। बीसीसीआई ने इसका पुख्ता इंतजाम किया है। मैच के लिए अतिरिक्त 120 मिनट और निकाले गए हैं, ताकि अगर मैच देर से शुरू हो या फिर बीच में रुके तो एक्स्ट्रा टाइम में इसे कराया जा सके। इतना ही नहीं फाइनल के लिए बीसीसीआई ने रिजर्व डे भी रखा है, यानी अगर तीन जून को फाइनल नहीं हो पाया फिर बीच में रुक गया तो फिर चार जून को भी मुकाबला खेला जा सकता है। रिजर्व डे में भी 120 मिनट का अतिरिक्त समय रखा गया है। 

दो दिन में भी मैच नहीं हो पाया तो ​फिर क्या फैसला होगा?

अगर दो दिन में मैच हो गया तब तो ठीक है, जो टीम जीतेगी, खिताब अपने नाम कर लेगी, लेकिन अगर दोनों दिन कहीं बारिश होती रही तो फिर क्या होगा। ये सवाल भी आपके मन में होगा। अगर दो दिन में बिल्कुल भी मैच नहीं हो पाता है तो फिर लीग चरण के दौरान जो टीम अंक तालिका में आगे थी, उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा। यानी पंजाब किंग्स की टीम चैंपियन बन जाएगी। 

अंक तालिका में किस टीम को फायदा?

आपको याद दिला दें कि लीग फेज में 14 मैच खेलकर पंजाब किंग्स और आरसीबी ने बराबर 9 मुकाबले अपने नाम किए थे। दोनों के पास 19 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर अगर देखा जाएगा तो बाजी पंजाब की टीम मार ले जाएगी। पंजाब का नेट रन रेट 0.372 का है और आरसीबी का 0.301 का है। हालांकि आपको फिर बता दें कि ये सब तभी किया जाएगा, जब लगातार दो दिन तक पांच ओवर का भी मुकाबला नहीं हो पाएगा। मैच हुआ तो फिर जो टीम अच्छा खेल दिखाएगी, वही चैंपियन कही जाएगी। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement