Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया में एंट्री के साथ ही मिल जाएगा डेब्यू का मौका, इस खिलाड़ी की मेहनत जाएगी बेकार!

टीम इंडिया में एंट्री के साथ ही मिल जाएगा डेब्यू का मौका, इस खिलाड़ी की मेहनत जाएगी बेकार!

IND vs ENG: ऋषभ पंत चोटिल होकर अब टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में उनकी जगह मौका किसे मिलेगा, ये अपने आप में बड़ा सवाल बनकर उभरा है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jul 29, 2025 12:28 pm IST, Updated : Jul 29, 2025 12:28 pm IST
indian cricket team- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारतीय क्रिकेट टीम

India VS England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज जारी है। पांच मैचों की सीरीज के चार मैच अब तक हो चुके हैं। केवल एक और मुकाबला बाकी है। इसमें ज्यादा देरी नहीं है, इसलिए इसकी तैयारी इस वक्त जोरों पर है। इस बीच आखिरी टेस्ट से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बाहर हो गए हैं और उनकी जगह एन जगदीशन को एंट्री दी गई है। अब सवाल ये है कि क्या जगदीशन को डेब्यू करने का मौका मिल जाएगा। या फिर जो खिलाड़ी पहले से टीम के साथ है, वही खेलता हुआ नजर आएगा। 

ध्रुव जुरेल पहले से ही टीम इंडिया के साथ

दरअसल ऋषभ पंत चोट के कारण सीरीज के आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं। इस बीच टीम में एन जगदीशन को जगह दी गई है। वैसे अगर जगदीशन का बुलावा नहीं भी आता तो भी कोई दिक्कत की बात नहीं थी। क्योंकि टीम के साथ पहले से ही ध्रुव जुरेल हैं। अब सवाल ये है कि अगले टेस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर किस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा। 31 जुलाई को कप्तान शुभमन गिल क्या फैसला करते हैं। 

पंत की गैरमौजूदगी में जुरेल ही कर रहे थे कीपिंग

मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान जब पंत चोटिल होकर बाहर हो गए थे तो उनकी जगह कीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल ने ही संभाली थी। कीपिंग भी उन्होंने ​​बढ़िया ही की। अब कप्तान शुभमन गिल किसे मौका देते हैं, ये देखना दिलचस्प होगा। ध्रुव जुरेल ने बिना प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए, जो काम किया है, क्या उन्हें इसका इनाम मिलेगा और वे प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा। या फिर अचानक टीम में शामिल किए गए जगदीशन को मौका दे दिया जाएगा। 

ऐसा है जुरेल और जगदीशन का प्रदर्शन

ध्रुव जुरेल ने अब तक चार टेस्ट मैच खेलकर उसमें 202 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक आया है। जुरेल का औसत 40.40 का है। जुरेल ने छह कैच पकड़े हैं और दो स्टंप भी किए हैं। वहीं बात अगर नारायण जगदीशन की बात की जाए तो उन्हें अभी तक भारत के लिए डेब्यू का मौका तो नहीं मिला है, लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने कमाल का खेल दिखाया है। जगदीशन ने 52 प्रथम श्रेणी मैच खेलकर 3373 रन बनाए हैं। यहां उनका औसत 47.50 का है। उन्होंने 133 पकड़े हैं, वहीं 14 स्टंप भी किए हैं।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement