Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. 43 साल के जेम्स एंडरसन का धमाकेदार T20 लीग में दिख सकता है जलवा, ऑक्शन के लिए कराया रजिस्टर

43 साल के जेम्स एंडरसन का धमाकेदार T20 लीग में दिख सकता है जलवा, ऑक्शन के लिए कराया रजिस्टर

जेम्स एंडरसन पहली बार इंग्लैंड के बाहर T20 लीग में खेलते नजर आ सकते हैं। एंडरसन SA20 के ऑक्शन में अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Aug 27, 2025 03:52 pm IST, Updated : Aug 27, 2025 03:52 pm IST
James Anderson - India TV Hindi
Image Source : GETTY जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 704 चटकाने वाले गेंदबाज हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। एंडरसन ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद वह कुछ समय तक इंग्लैंड के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रहे, लेकिन अब दिग्गज गेंदबाज T20 क्रिकेट में कमबैक कर चुका है।

दरअसल, जेम्स एंडरसन इंग्लैंड टेस्ट टीम को अलविदा कहने के बाद द हंड्रैड (T20) में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए खेल रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि एंडरसन साउथ अफ्रीका की धमाकेदार T20 लीग SA20 में खेलते नजर आ सकते हैं। उन्होंने SA20 ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है।

IPL में नहीं मिला था खरीदार

बता दें, रिटायमेंट लेने के बाद एंडरसन ने T20 क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी। यही वजह थी कि उन्होंने IPL के ऑक्शन में अपना नाम दिया था, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। अब SA20 के ऑक्शन में एंडरसन अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे। अगर उन्हें खरीदार मिल जाता है, तो पहली बार एंडरसन किसी विदेशी T20 लीग में खेलते नजर आएंगे।

गौरतलब है कि अनुभवी तेज गेंदबाज को द हंड्रेड 2025 में भी ड्राफ्ट नहीं किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए वाइल्डकार्ड कॉल मिला और उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली। हालांकि, उनकी फॉर्म कुछ खास नहीं चल रही है। द हंड्रेड 2025 में अपने 3 मैचों में वह केवल 2 विकेट ही ले पाए, क्योंकि पहले दो मैचों में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था और साथ ही वह गेंदबाजी में भी महंगे साबित हुए थे।

ऑक्शन में इमरान ताहिर भी

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, वह साउथ अफ्रीकी T20 लीग में जगह बनाने की चाह रखने वाले अकेले अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं। इस सूची में 46 साल के इमरान ताहिर भी शामिल हैं, जो दुनिया भर में T20 क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं। SA20 की नीलामी 9 सितंबर को जोहान्सबर्ग में होनी है, जिसमें फ्रैंचाइजी के पास खर्च करने के लिए कुल 7.37 मिलियन डॉलर होंगे। SA20 सीजन 26 दिसंबर को न्यूलैंड्स में शुरू होगा और 25 जनवरी को इसी वेन्यू पर फाइनल खेला जाएगा।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement