जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 704 चटकाने वाले गेंदबाज हैं। वह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। एंडरसन ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद वह कुछ समय तक इंग्लैंड के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रहे, लेकिन अब दिग्गज गेंदबाज T20 क्रिकेट में कमबैक कर चुका है।
दरअसल, जेम्स एंडरसन इंग्लैंड टेस्ट टीम को अलविदा कहने के बाद द हंड्रैड (T20) में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए खेल रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि एंडरसन साउथ अफ्रीका की धमाकेदार T20 लीग SA20 में खेलते नजर आ सकते हैं। उन्होंने SA20 ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया है।
IPL में नहीं मिला था खरीदार
बता दें, रिटायमेंट लेने के बाद एंडरसन ने T20 क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी। यही वजह थी कि उन्होंने IPL के ऑक्शन में अपना नाम दिया था, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। अब SA20 के ऑक्शन में एंडरसन अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे। अगर उन्हें खरीदार मिल जाता है, तो पहली बार एंडरसन किसी विदेशी T20 लीग में खेलते नजर आएंगे।
गौरतलब है कि अनुभवी तेज गेंदबाज को द हंड्रेड 2025 में भी ड्राफ्ट नहीं किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए वाइल्डकार्ड कॉल मिला और उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली। हालांकि, उनकी फॉर्म कुछ खास नहीं चल रही है। द हंड्रेड 2025 में अपने 3 मैचों में वह केवल 2 विकेट ही ले पाए, क्योंकि पहले दो मैचों में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था और साथ ही वह गेंदबाजी में भी महंगे साबित हुए थे।
ऑक्शन में इमरान ताहिर भी
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, वह साउथ अफ्रीकी T20 लीग में जगह बनाने की चाह रखने वाले अकेले अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं। इस सूची में 46 साल के इमरान ताहिर भी शामिल हैं, जो दुनिया भर में T20 क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं। SA20 की नीलामी 9 सितंबर को जोहान्सबर्ग में होनी है, जिसमें फ्रैंचाइजी के पास खर्च करने के लिए कुल 7.37 मिलियन डॉलर होंगे। SA20 सीजन 26 दिसंबर को न्यूलैंड्स में शुरू होगा और 25 जनवरी को इसी वेन्यू पर फाइनल खेला जाएगा।